अर्थव्यवस्था

Ioniq 5 EV : भारत में इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 की डिलीवरी शुरू, जानिए कीमत

मुंबई। Hyundai Motor India ह्यूंदै मोटर इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 5 EV की डिलीवरी शुरू कर दी है। Hyundai Ioniq 5 अलग लुक वाली बेहतरीन कारों में से एक है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान लोगों के लिए इसे खरीदना एक अच्छा सौदा साबित होगा।

Ioniq 5 EV Delivery starts in India

ह्यूंदै मोटर इंडिया ने दो महीने के भीतर Ioniq 5 EV के लिए 650 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। इस कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत सिर्फ पहले 500 खरीदारों के लिए मान्य थी। जिसके बाद में कंपनी ने ईवी की कीमत 1 लाख रुपए बढ़ा दी और अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपए है। Hyundai Ioniq 5 EV की डिलीवरी अब पूरे देश में शुरू हो गई है।

फॉलो करें क्लिक करें

Ioniq 5 EV
Ioniq 5 EV

भारतीय बाजार में Ioniq 5 EV का मुकाबला

Hyundai Ioniq 5 EV के लिए 650 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। इस कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार का भारतीय बाजार में मुकाबला Kia EV6 (किआ ईवी6), Volvo XC40 Recharge (वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज), Mini Cooper SE (मिनी कूपर एसई) जैसी कई कारों से है।

Ioniq 5 की स्पीड

Ioniq 5 में 72.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है और दावा किया जाता है कि यह एक बार फुल चार्जिंग पर 631 किमी (ARAI- प्रमाणित) की रेंज देती है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.6 सेकेंड में हासिल कर सकती है। यह ह्यूंदै के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है और इसमें एक रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 214 बीएचपी का पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 50 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

बेहतरीन फीचर्स

Hyundai Ioniq 5 में दो बड़े 12.3 इंच की स्क्रीन, एक हेड-अप डिस्प्ले, 21 सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कॉलम टाइप शिफ्ट बाय वायर, वीईएसएस, ईपीबी, स्मार्ट टेलगेट, हीटेड आउटसाइड मिरर्स के साथ एलईडी टर्न इंडीकेटर, ह्यूंदै की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी जैसी कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी की अन्य कारों के मुकाबले इसका ग्राउंड क्लियरेंस 163 एमएम है।

इसे भी पढ़े- share market today यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button