Quick Feed

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायल व ईरान के समकक्षों से बात कर तनाव को कम करने की अपील की

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायल व ईरान के समकक्षों से बात कर तनाव को कम करने की अपील की Israel-Iran war : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को अपने इजरायली समकक्ष इजराइल काट्ज और ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान के साथ टेलीफोन पर बात की. ईरान ने एक अप्रैल को दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हवाई हमले में दो जनरल सहित ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के सात कर्मियों के मारे जाने की घटना के जवाब में शनिवार देर रात इजराइल पर सैंकड़ों ड्रोन और मिसाइल दागीं.जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इजरायल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज से अभी-अभी बातचीत हुई. मैंने कल के घटनाक्रम पर अपनी चिंता साझा की. व्यापक क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की. संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की.” भारत ने इस घटनाक्रम पर चिंता जताते हुए तत्काल तनाव कम करने की अपील की. भारत ने कहा कि क्षेत्र में उसके दूतावास भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं.विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से अत्यंत चिंतित हैं. इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है.” मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हम तनाव को तत्काल कम किये जाने, संयम बरतने, हिंसा से दूर रहने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आग्रह करते हैं.” विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीब से नजर रखे हुए है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं, यह जरूरी है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे.”ईरान की सेना ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इजराइल से जुड़े एक मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था. जहाज पर चालक दल के 17 भारतीय सदस्य सवार थे. पुर्तगाली झंडे वाले जहाज ‘एमएससी एरीज’ पर सवार भारतीयों की रिहायी सुनिश्चित करने के लिए भारत ईरान के संपर्क में है. विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान से बात की और पुर्तगाली ध्वज वाले मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीय नागरिकों की रिहाई की मांग की.फोन पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने ईरान-इजरायल शत्रुता के संदर्भ में तनाव बढ़ाने से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज शाम ईरानी विदेश मंत्री से बात की. एमएससी एरीज के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों की रिहाई का मुद्दा उठाया.‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. तनाव बढ़ाने से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के मार्ग लौटने के महत्व पर जोर दिया. संपर्क में बने रहने पर सहमति बनी.” ईरान के हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा कि उसने और उसके सहयोगियों ने ईरान द्वारा दागे गए 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों में से अधिकांश को बीच में ही नष्ट कर दिया.

Israel-Iran war : फोन पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने ईरान-इजरायल शत्रुता के संदर्भ में तनाव बढ़ाने से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button