Google Pay में अब डेबिट कार्ड डीटेल की जरूरत नहीं, आधार नंबर से होगा काम
नई दिल्ली। यूपीआई एप डाउनलोड करते हैं तो सेटिंग के लिए डेबिट कार्ड की डीटेल देनी होती है। लेकिन अब गूगल-पे पर इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब गूगल पे Google Pay आधार नंबर से चला सकेंगे।
Google Pay ने की UIDAI के साथ साझेदारी
Google Pay गूगल इंडिया ने आधार नंबर आधारित यूपीआई खास व्यवस्था की है। कंपनी ने UIDAI के साथ साझेदारी की है। अभी ये सुविधा किसी भी यूपीआई पेमेंट पर नहीं है। दूसरे यूपीआई में डेबिट कार्ड नंबर और पिन की जरूरत होती है लेकिन अब सिर्फ आधार नंबर से ही आपका काम हो जाएगा।
फॉलो कारों क्लिक करो
कुछ बैंकों के लिए यह सुविधा
Google Pay आधार नंबर से Google Pay की इस खास फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। वहीं आधार से भी मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। Google Pay की यह सुविधा फिलहाल कुछ ही बैंकों के लिए है लेकिन जल्द ही इसे सभी बैंकों के लिए जारी किया जाएगा।
सेटिंग करने के लिए सबसे पहले प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर से Google Pay एप डाउनलोड करें।
इसके बाद सेटिंग में जाएं।
डेबिट कार्ड के अलावा आधार नंबर का भी विकल्प दिखेगा।
आधार के विकल्प पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर आगे बढ़ें।
ओटीपी डालने के बाद आपसे एक पिन पूछा जाएगा, कोई पेमेंट करेंगे तो आपको छह अंकों वाले इस पिन की जरूरत पड़ेगी। इस पिन को याद रखना होगा।
पिन सेट होने के बाद आप जिस बैंक अकाउंट से आपका आधार नंबर लिंक होगा, वह अकाउंट गूगल पे में दिखाई देगा।
इसे भी पढ़े- President Murmu Suriname : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मिला सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान