तिल्दा रेलवे स्टेशन में मिली अधजली लाश, युवक ने की आत्महत्या CCTV फुटेज आया सामने
तिल्दा रेलवे स्टेशन में मिली अधजली लाश मामले में तिल्दा पुलिस ने खुलासा किया है। तिल्दा रेलवे धक्का में मिले अज्ञात युवक के मिले अधजले लाश पर से पर्दा उठ गया है युवक की शिनाख्त नेवरा पुलिस के द्वारा कर ली गई है ।
मृतक ने मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर खुद हाईटेंशन तार को छू कर आत्महत्या की है, बीती देर रात्रि लगभग 1:30 बजे तिल्दा रेलवे स्टेशन के समीपस्थ माल धक्का के पास एक अज्ञात युवक की अधजली लाश बरामद की गई थी जिसके बाद पुलिस उक्त अज्ञात युवक की शिनाख्त में जुटी हुई थी ,साथ ही तिल्दा रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया।
जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि युवक पैदल जा रहा था, उसके बाद वह मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर हाईटेंशन तार को छू कर आत्महत्या कर लिया ।
साथ ही बता दें मृतक का नाम अरुण कुमार सेन पिता संतोष सेन 28 वर्ष वार्ड क्रमांक 14 नेवरा निवासी के रूप में उसकी पहचान की गई है।
वही यह भी बता दें कि बीच-बीच में उक्त युवक की मानसिक संतुलन खराब रहता था और वह अकेले रहता था, युवक बीती रात्रि स्टेशन आकर वह स्वयं खड़ी मालगाड़ी में चढ़कर बिजली के हाई टेंशन तार को छू कर आत्महत्या कर लिया है।
नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/sensation-after-finding-a-half-dead-body-in-til/