Quick Feed

“वो मैदान से भागने वाले व्यक्ति नहीं”: BJP के “राहुल गांधी डरे हुए” बयान पर कांग्रेस के अमेठी उम्मीदवार

“वो मैदान से भागने वाले व्यक्ति नहीं”: BJP के “राहुल गांधी डरे हुए” बयान पर कांग्रेस के अमेठी उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: इस बार अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा (Amethi Candidate Kishori Lal Sharma) को अपना उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के सबसे नजदीकी स्थानीय कार्यकर्ताओं में से एक हैं.  इस सीट से उनका मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से होगा. शर्मा ने अमेठी से उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस का आभार जताया है. किशोरी लाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का तहे दिल से आभारी रहूंगा.”मैंने 40 साल इस क्षेत्र की सेवा की है और आज भी कर रहा हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, मैं उनका बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा कि भारी मतों से चुनाव जीत कर हम अमेठी सीट को कांग्रेस की झोली में डालेंगे.”राहुल देश के लिए लड़ रहे हैं”: किशोरी लाल शर्माबीजेपी के इस आरोप पर कि गांधी परिवार ने अमेठी से चुनाव इसलिए नहीं लड़ा क्योंकि वे डरे हुए थे…इसपर केएल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मैदान से भागने वाले व्यक्ति नहीं हैं. वह पूरे देश के लिए लड़ रहे हैं.”अमेठी में दलित (26 फीसदी), मुस्लिम (20 फीसदी) और ब्राह्मण (18 फीसदी) का दबदबा है. कांग्रेस को लगता है कि जातीय समीकरणों के हिसाब से केएल शर्मा को फायदा हो सकता है. गांधी परिवार ने भरोसा दिया है कि वो प्रचार के काम में किशोरी लाल शर्मा के साथ भरपूर साथ देंगे.करीब 55 हजार वोटों से राहुल गांधी 2019 में स्मृति ईरानी से हारे थे. इन पांच सालों में केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद स्मृति ईरानी ने यहां पर काम करवाए और स्थानीय लोगों का भरोसा जीतने का काम भी किया. अब तो उन्होंने अपना घर भी वहां बनवा लिया है. “राहुल को रायबरेली से भी भागना पड़ेगा”: BJPकांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “इससे यह जाहिर होता है कि राहुल गांधी ने वायनाड से अपनी हार स्वीकार कर ली है. वह पहले अमेठी से भागे, अब वायनाड से और इस बार उन्हें रायबरेली से भी भागना पड़ेगा.”ये भी पढ़ें-  Explainer : अमेठी में 25 साल बाद गांधी परिवार से कोई शख्स चुनावी मैदान में नहीं, पार्टी ने केएल शर्मा पर खेला दांवVideo : Lok Sabha Elections 2024: Amethi Lok Sabha Seat, Priyanka और Rahul Gandhi पर जनता की क्या राय

Lok Sabha Election 2024: करीब 55 हजार वोटों से राहुल गांधी 2019 में स्मृति ईरानी से हारे थे. इन पांच सालों में केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद स्मृति ईरानी ने यहां पर काम करवाए और स्थानीय लोगों का भरोसा जीतने का काम भी किया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button