Quick Feed

चेहरे पर झुर्रिंया और स्किन लटक गई है तो फेस रोलर से इस तरह करें मसाज, कसावट के साथ आ जाएगी चमक

चेहरे पर झुर्रिंया और स्किन लटक गई है तो फेस रोलर से इस तरह करें मसाज, कसावट के साथ आ जाएगी चमकHow to Use Face Roller : रिंकल फ्री स्किन किसी को भी यंग दिखने में मदद करती है.  स्किन केयर की मदद से स्किन को लंबे समय से यंग रखा जा सकता है. आजकल स्किन केयर (Skin care) के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद है. स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ाने और मसल्स को रिलैक्स करने वाले प्रोडक्ट्स बेहतर रिजल्ट देने वाले साबित हो रहे हैं. इसके लिए फेस रोलर का यूज किया जाता है. फेस रोलर (Face Roller) के यूज से फेस पर ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है जिसका फायदा ग्लोइंग और रिंकल फ्री स्किन के रूप में सामने आता है. आइए जानते हैं क्या है यह ब्यूटी टूल फेस रोलर और कैसे करता है यह काम (Benefits of Face Roller) …..जिंदगी में बहुत परेशान हैं और कुछ समझ नहीं आ रहा तो मोटिवेशनल जया किशोरी की यह बात बदल देगी आपकी लाइफक्या है फेस रोलरफेस रोलर एक तरह का ब्यूटी टूल है जो स्किन को ग्लोइंग और रिंकल फ्री बनाने में मदद करता है. यह एक तरह का मसास टूल है. इससे फेस और नेक एरिया पर मसाज किया जाता है. हर इन फेस रोलर का यूज करने से फेस और नेक एरिया में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है जिससे एजिंग प्रोसेस का स्लो करने में मदद मिलती है. यहां तक कि पिंपल और दाग धब्बों के मामले में भी फेस रोलर फायदेमंद साबित होता है.Photo Credit: Pexelsफेस रोलर का यूजफेस रोलर को यूज करने से पहले हमेशा फ्रिजर में रख देना चाहिए. इससे फेस रोलर ज्यादा इफेक्टिव रूप से काम करता है.फेस रोलर यूज करने से पहले अपने फेस को वॉश करें. फेस वॉश करने के लिए ठंडे पानी का यूज करें.फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर टोनर अप्लाई करें और किसी अच्छे सीरम या माश्चराइजर से स्किन पर नमी अप्लाई करें.इसके बाद फेस रोलर से पूरे फेस और नेक एरिया पर ऊपर की ओर मुव करते हुए मसास करें.फोर हेड और फाइन लाइंस वाले एरिया पर अलग से पांच मिनट मसाज करें.फेस रोलर के फायदेफेस रोलर चेहरे के सूजन को कम करता है और स्किन के लुक को स्मूथ लुक देता है. इससे ढीली पड़ गई स्किन टाइट हो जाती है. यह चेहरे के मसल्स को रिलेक्स कर देता है. फेस रोलर के यूज से स्किन में लचीलरपन बढ़ता है.गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Benefits of face roller for face : चेहरे की स्किन लटकने लगी है और ग्लो भी नहीं है तो आप फेस रोलर से मसाज करना शुरू कर दें. चेहरे को मिलेंगे इतने सारे फायदे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button