स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

बेंगलुरु में युवक ने खुद को किया ‘डिलीवर’, जब नहीं मिली Ola-Uber, पोस्ट हुआ वायरल

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
बेंगलुरु में युवक ने खुद को किया ‘डिलीवर’, जब नहीं मिली Ola-Uber, पोस्ट हुआ वायरल

Bengaluru man porter viral post: बेंगलुरु (Bengaluru) की मशहूर ट्रैफिक (traffic) समस्या किसी से छिपी नहीं है. आए दिन लोग कैब सर्विसेज की लेट आने या अधिक चार्जिंग को लेकर शिकायतें करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक युवक ने इस समस्या का अनोखा हल निकाला, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, बेंगलुरु के एक शख्स पथिक ने Ola और Uber से कैब बुक करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी कैब उपलब्ध नहीं थी, तब उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने Porter ऐप का इस्तेमाल करके खुद को ऑफिस तक ‘डिलीवर’ करवाया.कैब न मिलने पर खुद को ‘डिलीवर’ किया ऑफिसPorter ऐप आमतौर पर सामान डिलीवरी के लिए जाना जाता है, लेकिन पथिक ने इसे अपने आवागमन के लिए इस्तेमाल कर लिया. उन्होंने अपने इस अनोखे सफर की एक तस्वीर X (पहले ट्विटर) पर शेयर की, जिसमें वह Porter के एक कर्मचारी के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं. यह दृश्य बाइक के सवार के हेलमेट के रिफ्लेक्शन में कैद हुआ. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज खुद को ऑफिस पहुंचाने के लिए Porter का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि Ola और Uber नहीं मिली.”यहां देखें पोस्टhad to porter myself to office today cuz no ola uber 🙁 pic.twitter.com/pzLHoTG2QF— pathik (@pathikghugare) February 6, 2025सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं  यह पोस्ट 6 फरवरी को शेयर की गई और कुछ ही समय में वायरल हो गई. अब तक इसे 78,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके हैं. Porter कंपनी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और पथिक की इस समस्या-समाधान वाली सोच की तारीफ की. कंपनी ने X पर लिखा, “जब आपको Ola और Uber नहीं मिली, तब आपने अपने भीतर के सुपरहीरो को जाग्रत किया और खुद को पोर्टर कर दिया. नममा बेंगलुरु, हम आपकी क्रिएटिविटी और समस्या-समाधान की सोच को सलाम करते हैं.”  नेटिज़न्स बोले- गजब की इनोवेटिव आइडिया  लोगों ने इस पोस्ट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने इसे ‘आधुनिक समस्याओं का आधुनिक समाधान’ कहा, तो कुछ ने इसे खुद आजमाने की बात भी कही. एक यूजर ने लिखा, “भाई, आपने जो किया, वो तो हम सिर्फ सोचते थे.” दूसरे यूजर ने लिखा, “बेंगलुरु की ट्रैफिक समस्या में यही सबसे बढ़िया समाधान है.” तीसरे यूजर ने लिखा, “Porter वालों को अब पैसेंजर सर्विस भी शुरू कर देनी चाहिए.”  बेंगलुरु की ट्रैफिक समस्या का समाधान कब?  बेंगलुरु में Ola और Uber जैसी कैब सर्विसेज की लंबी वेटिंग टाइम और महंगे किराए से लोग परेशान रहते हैं. इस तरह के क्रिएटिव समाधान मजेदार तो लगते हैं, लेकिन शहर की ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान कब मिलेगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है. पथिक की यह क्रिएटिव सोच इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है. जब भी कोई समस्या आती है, तो बेंगलुरु के लोग उसे हल करने के लिए अनोखे तरीके ढूंढ ही लेते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में इस तरह के और कितने अनोखे जुगाड़ देखने को मिलते हैं.  ये भी पढ़ें:- 7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे ‘E’ को ढूंढ सकते हैं?  

आए दिन लोग कैब सर्विसेज की लेट आने या अधिक चार्जिंग को लेकर शिकायतें करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक युवक ने इस समस्या का अनोखा हल निकाला, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button