बीच शादी में दुल्हन ने बिखेरा ऐसा जलवा, आउट ऑफ कंट्रोल हुआ दूल्हा, 22 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं VIDEO
बीच शादी में दुल्हन ने बिखेरा ऐसा जलवा, आउट ऑफ कंट्रोल हुआ दूल्हा, 22 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं VIDEOशादी (wedding celebrations) के खास मौके पर हर कोई कुछ यादगार करना चाहता है, लेकिन इस दुल्हन (bride) ने अपने दूल्हे (groom) के लिए ऐसा सरप्राइज़ (surprise) प्लान किया कि इंटरनेट पर तहलका मच गया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूबसूरत दुल्हन मामे खान (Mame Khan) के सुपरहिट गाने “चौधरी” (Chaudhary) पर दिलकश अंदाज में डांस करती नजर आ रही है. इस खास पल को देखकर दूल्हे राजा भी खुद को रोक नहीं पाए और बिना देरी किए दुल्हन के साथ ताल से ताल मिलाते हुए झूमने लगे.दुल्हन ने ‘चौधरी’ गाने पर किया सरप्राइज डांसइस रोमांटिक और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने लोगों के दिलों को छू लिया और अब तक इस वीडियो को 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है, और नेटिज़न्स इसे बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Meet और Jinal नामक कपल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन, जिनल, एक खूबसूरत हरे रंग के आउटफिट में आती हैं और बेहद ग्रेसफुल अंदाज में ‘चौधरी’ गाने की धुन पर थिरकने लगती हैं. दूल्हे मीत की आंखों में इस सरप्राइज़ परफॉर्मेंस को देखकर खुशी और हैरानी साफ झलकती है. कुछ ही सेकंड में वे खुद को रोक नहीं पाते और अपनी दुल्हन के साथ डांस करने लगते हैं. जैसे ही दोनों की जोड़ी डांस फ्लोर पर उतरी, वहां मौजूद मेहमानों ने तालियों और हूटिंग से उनका जोरदार स्वागत किया. यहां देखें वीडियो View this post on InstagramA post shared by MEET & JINAL (@shaddiwithshahs)इंटरनेट पर छाया वीडियोयह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. नेटिज़न्स इसे बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. कई लोगों ने इस जोड़े की केमिस्ट्री की तारीफ की, तो कुछ ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उनकी भी शादी में डांस करने की इच्छा जाग गई. एक यूजर ने लिखा, “वाह….इतना प्यारा सरप्राइज़, दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक था.” दूसरे यूजर ने लिखा, “इस डांस को देखकर बार-बार देखने का मन करता है, लव इट.” तीसरे यूजर ने लिखा, “शादी के ये खूबसूरत लम्हे सच में यादगार बन गए.”शादी में डांस ट्रेंड बना ‘चौधरी’ गानाबॉलीवुड और राजस्थानी म्यूजिक का खूबसूरत मेल ‘चौधरी’ गाना पहले से ही बेहद लोकप्रिय था, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद शादी और अन्य खास मौकों पर यह गाना डांस के लिए और भी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है. अगर आप भी अपनी शादी या किसी खास मौके पर कुछ अनोखा प्लान कर रहे हैं, तो यह वीडियो आपके लिए एक शानदार इंस्पिरेशन हो सकता है. ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज