Quick Feed

INDIA Bloc Mega Rally LIVE Updates: AAP की ‘महारैली’में ‘इंडिया गठबंधन’ के नेताओं का दिखेगा जमावड़ा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

INDIA Bloc Mega Rally LIVE Updates: AAP की ‘महारैली’में ‘इंडिया गठबंधन’ के नेताओं का दिखेगा जमावड़ा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

INDIA Bloc Mega Rally: आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ (INDIA Bloc Mega Rally) आज रामलीला मैदान में होने जा रही है. ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है. रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार समेत कई बड़े नेता इस महारैली में शामिल होने जा रहे हैं. कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि यहां रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है.राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में होने वाली ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली पिछले हफ्ते दिल्ली शराब घोटाले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आयोजित की गई है, लेकिन इसे लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की एकता और शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.उम्मीद है कि विपक्षी गठबंधन द्वारा रैली में प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ जोरदार ढंग से आवाज उठाएगा. केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और कांग्रेस को जारी किए गए इनकम टैक्‍स विभाग के नोटिस के बाद यह मुद्दा जोर पकड़ रहा है. आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1,800 करोड़ रुपये का कर नोटिस भी शामिल है.AAP Mega rally LIVE Updates…

Arvind Kejriwal Arrest LIVE Updates: आम आदमी पार्टी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘महारैली’ के लिए घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में रविवार को रामलीला मैदान में 20,000 से अधिक लोगों की मौजूदगी वाली रैली आयोजित करने के लिए प्रशासन की अनुमति मिली है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button