Quick Feed

इशिता मां से भी हाइट में लंबी हुई ये है मोहब्बतें की रूही, रुहानिका धवन की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस दे रहे रिएक्शन

इशिता मां से भी हाइट में लंबी हुई ये है मोहब्बतें की रूही, रुहानिका धवन की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस दे रहे रिएक्शनछोटे पर्दे पर कई ऐसे टीवी शोज रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों के ऊपर काफी बड़ा इंपैक्ट छोड़ा है. उन्हीं में से एक है सीरियल यह है मोहब्बतें, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी, करण पटेल, अनिता हसंदानी ने लीड रोल प्ले किया था. इसमें रमन कुमार भल्ला और शगुन अरोरा की बेटी का किरदार रूहानिका धवन उर्फ रूही ने निभाया था. दोनों का डिवोर्स हो जाने के बाद रमन की शादी डॉक्टर इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी से होती है, जो रूही को अपनी बेटी की तरह ही प्यार करती थीं. सीरियल में भोली भाली सी नजर आई रूही अब काफी बड़ी हो गई है और अपनी इशी मां से भी लंबी हो गई है आइए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें.इतनी बड़ी हो गई इशी मां और रमन भल्ला की ऑनस्क्रीन बेटीView this post on InstagramA post shared by Ruhaanika Dhawann (@ruhaanikad)टेलीविजन चाइल्ड आर्टिस्ट रूहानिका धवन उर्फ रूही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिनके लिए वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. चाहे इंडियन आउटफिट हो या वेस्टर्न आउटफिट रूहानिका बेहद ही प्यारी लगती हैं. उनके लंबे बाल, गोल चेहरा और प्यारी सी मुस्कान उन्हें बेहद स्टाइलिश और क्यूट बनाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हर एक तस्वीर को फैंस खूब पसंद करते हैं.  17 साल की हो गई हैं इशी मां की ऑनस्क्रीन बेटीबता दें कि रूहानिका धवन का जन्म 25 सितंबर 2007 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने साल 2012 में ज़ी टीवी के फेमस शो मिसेज कौशिक की पांच बहुएं सीरियल से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने आशी नाम की बच्ची का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें एकता कपूर का फेमस डेली सोप यह है मोहब्बतें ऑफर हुआ, जिसमें उन्होंने रूही रमन भल्ला की भूमिका निभाई. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2014 में उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवार्ड भी मिला था. इतना ही नहीं रूहानिका धवन सलमान खान की फिल्म जय हो में छोटी सी भूमिका निभाती नजर आई थीं, इसके अलावा कॉमेडी नाइट विद कपिल और कॉमेडी नाइट बचाओ में भी गेस्ट अपीयरेंस में दिख चुकी हैं. 

छोटे पर्दे पर कई ऐसे टीवी शोज रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों के ऊपर काफी बड़ा इंपैक्ट छोड़ा है. उन्हीं में से एक है सीरियल यह है मोहब्बतें, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी, करण पटेल, अनिता हसंदानी ने लीड रोल प्ले किया था.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button