Quick Feed

शर्त या बिना शर्त… हमास को खत्म करने के लिए रफाह शहर में होंगे दाखिल : इजरायल के PM नेतन्याहू

शर्त या बिना शर्त… हमास को खत्म करने के लिए रफाह शहर में होंगे दाखिल : इजरायल के PM नेतन्याहूइजरायल और फिलिस्तीनी संगठन (Israel-Palestine War)हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग चल रही है. हमास ने इसी दिन गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इजरायल की तरफ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. हमास के लड़ाकों ने सुरंग के रास्ते घुसपैठ भी की थी. हजारों लोगों का कत्लेआम किया था. हमास के लड़ाके 240 से ज्यादा इजरायलियों को बंधकर बनाकर अपने साथ लेकर गए थे. इसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी और हवाई कार्रवाई कर रहा है. जंग में अब तक गाजा पट्टी में 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने लाखों फिलिस्तीनियों को आश्रय देने वाले गाजा शहर में दोबारा घुसपैठ शुरू करने का संकल्प लिया.यरुशलम में एक मीटिंग के दौरान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल शर्त के साथ या बिना शर्त के ही हमास के लड़ाकों को खत्म करने के लिए रफाह बॉर्डर पार करेगा.” इजरायल का कहना है कि रफाह हमास का आखिरी प्रमुख गढ़ है.इससे पहले जनवरी के मध्य में बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया था कि इजरायल ने गाजा में हमास की दो-तिहाई लड़ाकू रेजिमेंटों को तबाह कर दिया है. हालांकि, नेतन्याहू ने मारे गए लड़ाकों का कोई आंकड़ा नहीं दिया. इस युद्ध से पहले आईडीएफ (इजरायली सेना का नाम) के एक अनुमान में गाजा में हमास के लड़ाकों की संख्या करीब 30,000 बताई गई थी.ईरान के हमले से दबाव में इजरायली पीएम, सहयोगी देशों ने सावधानी बरतने को कहासीजफायर पर भी हो रही बातचीतदूसरी तरफ इजरायल, हमास से बंधकों को मुक्त कराने और हमास चल रहे युद्ध में ढील देने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.

यरुशलम में एक मीटिंग के दौरान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल शर्त के साथ या बिना शर्त के ही हमास के लड़ाकों को खत्म करने के लिए रफाह बॉर्डर पार करेगा.” इजरायल का कहना है कि रफाह हमास का आखिरी प्रमुख गढ़ है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button