जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री कैमरून से बात की, पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की
जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री कैमरून से बात की, पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा कीविदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड कैमरून के साथ इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति पर चर्चा की. जयशंकर और कैमरून के बीच टेलीफोन पर बातचीत उस दिन हुई जब ईरानी सेना ने एक इजराइली अरबपति कारोबारी के आंशिक स्वामित्व वाली कंपनी से संबद्ध मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया. जहाज पर चालक दल के 17 भारतीय सदस्य हैं.जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून से बात की. पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति और हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई.”Spoke to UK Foreign Secretary Lord @David_Cameron today.Discussed the emerging situation in West Asia as also our bilateral ties.— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) April 13, 2024इस बात की आशंका बढ़ गई है कि 12 दिन पहले सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के जवाब में तेहरान इजराइल पर हमला कर सकता है. ईरान ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. भारत ने शुक्रवार को अपने नागरिकों से ईरान और इजराइल की यात्रा नहीं करने को कहा था.