केरल में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा अदाणी समूह, ग्लोबल समिट में करण अदाणी ने बताया मेगा प्लान
केरल में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा अदाणी समूह, ग्लोबल समिट में करण अदाणी ने बताया मेगा प्लानInvest Kerala Global Summit: अदाणी समूह केरल में बड़ा निवेश करने जा रहा है. इस बात की जानकारी शुक्रवार को कोच्चि में आयोजित इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट में अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ (Adani Ports and SEZ Ltd.) के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने दी. करण अदाणी ने बताया कि अदाणी समूह अगले 5 साल में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. अदाणी ग्रुप केरल में विझिंजम बंदरगाह का विकास कर रहा है. साथ ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट का संचालन भी अदाणी समूह ही कर रहा है. अब अदाणी समूह केरल में एक लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब विकसित करने के साथ-साथ राज्य में अपनी सीमेंट निर्माण क्षमता का भी विस्तार करेगा. इनवेस्ट केरल ग्लोबल समिट में भाग लेने पहुंचे करण अदाणी ने कहा, “हम 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश कर रहे हैं.”विझिंजम पोर्ट पर 5 हजार करोड़ का निवेश कर चुका है अदाणी ग्रुपकरण अदाणी ने बताया कि विझिंजम बंदरगाह के विकास पर पहले ही 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है. करण अदाणी ने घोषणा की कि अदाणी समूह तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की क्षमता को 45 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 1.2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष करेगा, जिसके लिए 5,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.साथ ही कोच्चि में एक लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब स्थापित किया जाएगा और कोच्चि में सीमेंट विनिर्माण क्षमता बढ़ाई जाएगी. कुल मिलाकर, अदाणी ग्रुप अगले 5 साल में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. केरल की विकास यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बातः करण अदाणीअदाणी पोर्ट्स के मैनैजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘केरल विकास और प्रगति का एक मॉडल के रूप में उभर रहा है, और अदाणी ग्रुप इस यात्रा का हिस्सा बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा है’. उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप ने पहले ही विझिंजम में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये के निवेश का संकल्प लिया है. ये न केवल भारत का पहला ट्रांसशिपमेंट हब है, बल्कि हमारी सोच है कि विझिंजम को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह बनाया जाए.