स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

विक्की कौशल को देख कैटरीना-कैटरीना चिल्लाने लगी पब्लिक, वीडियो देख कहेंगे भाई को बोलने तो दो…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

विक्की कौशल को देख कैटरीना-कैटरीना चिल्लाने लगी पब्लिक, वीडियो देख कहेंगे भाई को बोलने तो दो…विक्की कौशल के दिल को छू लेने वाले शब्दों ने पंजाबी करण औजला को मुंबई में उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान इमोशनल कर दिया. विक्की ने कहा, “मुझे पता है तेरे मा-प्यो इत्थे ही आ (मुझे पता है तुम्हारे माता-पिता यहीं हैं)….” इसने औजला को बेहद इमोशनल कर दिया. करण औजला के मुंबई शो के दौरान विक्की कौशल और परिणीति चोपड़ा सिंगर के साथ मंच पर दिखाई दिए. कॉन्सर्ट का सबसे इमोशनल पल तब था जब विक्की ने पंजाबी सिंगर की तारीफ करने के लिए मंच संभाला और सिंगर की जमकर तारीफ की. यह मोमेंट काफी वायरल भी हुआ. उरी एक्टर ने करण के टैलेंट और डेडिकेशन की तारीफ की जिससे हिटमेकर की आंखों में आंसू आ गए.कौशल ने कहा, “करण, मेरा भाई, उम्र में मुझसे थोड़ा छोटा है लेकिन उसने जिंदगी में मुझसे ज्यादा स्ट्रगल देखे हैं और इस आदमी ने जो स्ट्रगल किया है वह वास्तव में एक सितारे की तरह चमकने का हकदार है जैसे वह आज चमक रहा है और मुझे उस पर बहुत गर्व है. मुझे पता है तेरे मा-प्यो इत्थे ही आ. वे हमें आशीर्वाद दे रहे हैं वे हमें प्यार दे रहे हैं और मैं चाहता हूं कि आप जानें कि मुंबई आपसे प्यार करती है. पंजाब आपसे प्यार करता है.”विक्की को देख कैटरीना-कैटरीना चिल्लाए लोगविक्की और करण ने अपने हिट गाने “तौबा तौबा” पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर मंच पर धूम मचा दी. उनके साथ-साथ डांस के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं. इस इवेंट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्की स्टेज पर हैं और पब्लिक उन्हें देखकर कैटरीना कैटरीना चिल्ला रही है. सबकी आवाज इतनी तेज और नॉनस्टॉप है कि विक्की कुछ कह ही नहीं पाते और स्माइल करते रह जाते हैं. View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)औजला और परिणीति ने गाया चमकीला का गानाकरण औजला ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को भी मंच पर बुलाकर फैन्स को खुश कर दिया. इसके बाद दोनों ने दिग्गज पंजाबी कलाकार अमर सिंह चमकीला के सम्मान में उनकी फिल्म “चमकीला” का एक गाना परफॉर्म किया. दिवंगत गायक के बारे में बात करते हुए औजला ने कहा, “चमकीला के संगीत ने मेरे बचपन को आकार दिया, आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें उनका एक बड़ा योगदान है.”

हाल में करण औजला ने मुंबई में एक कॉन्सर्ट की. इस इवेंट में विक्की कौशल भी मौजूद थे यहां उन्हें देख भीड़ एक आवाज में कैटरीना कैटरीना चिल्लाने लगी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button