स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Kid’s Lunchbox recipe: बच्चों के टिफिन में बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी रेसिपी, खत्म होगा पूरा लंच बॉक्स

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Kid’s Lunchbox recipe: बच्चों के टिफिन में बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी रेसिपी, खत्म होगा पूरा लंच बॉक्स

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चों के लंच बॉक्स के लिए स्वादिष्ट, पौष्टिक और झटपट बनने वाली रेसिपी तैयार करना हमेशा एक चुनौती होती है. यहां कुछ ऐसी रेसिपी दी गई हैं, जो न केवल हेल्दी हैं, बल्कि बच्चों को पसंद भी आएंगी:1. वेजिटेबल पराठा रोलसामग्री:गेहूं का आटाकद्दूकस की हुई गाजर, पत्तागोभी और शिमला मिर्चमसाले: हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, नमकदही या चीज़ (रोल के लिए)विधि:आटे में कद्दूकस की हुई सब्जियां और मसाले डालकर गूंथ लें.पराठे को बेलकर सेंक लें.दही या चीज़ लगाकर इसे रोल कर लें.छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर लंच बॉक्स में पैक करें.2. मिनी उत्तपमसामग्री:सूजीदहीबारीक कटी हुई सब्जियां (टमाटर, प्याज, गाजर)नमक और हल्का तेलविधि:सूजी और दही का घोल तैयार करें.इसमें सब्जियां और नमक मिलाएं.तवे पर छोटे-छोटे उत्तपम बनाकर दोनों तरफ से सेंक लें.इसे नारियल चटनी या टोमैटो केचप के साथ पैक करें. 

Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चों के लंच बॉक्स के लिए स्वादिष्ट, पौष्टिक और झटपट बनने वाली रेसिपी तैयार करना हमेशा एक चुनौती होती है. यहां कुछ ऐसी रेसिपी दी गई हैं, जो न केवल हेल्दी हैं, बल्कि बच्चों को पसंद भी आएंगी:
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button