दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर बंपर वोटिंग, जानिए कहां कितने पड़े वोट, किसे लगेगी चोट?
दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर बंपर वोटिंग, जानिए कहां कितने पड़े वोट, किसे लगेगी चोट?दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में एक बार फिर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाया गया. आज बुधवार को मतदान जारी है. आइए जानते हैं मुस्लिम बहुल सीटों पर कैसा है मतदान का ट्रेंड. दिल्ली में 11 सीटों को मुस्लिम बहुल सीट माना जाता है. चांदनी चौक, मटियामहल, बल्लीमारन, ओखला, सीमापुरी, सीलमपुर, बाबरपुर जैसी सीटों पर वोटिंग परसेंट बेहतर देखने को मिल रहा है. 11 में से सात सीटों पर वोटिंग प्रतिशत औसत से अधिक देखने को मिल रहा है. दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. विधानसभा सीटवोटिंग परसेंट (दोपहर 3 बजे तक)चांदनी चौक39.64मटियामहल47.10बल्लीमारन45.67ओखला42.70सीमापुरी54.29सीलमपुर54.29बाबरपुर52.10मटिया महल47.10मुस्तफाबाद56.12करावल नगर52.17जंगपुरा44.17सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान का आरोपबीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह बुर्के की आड़ में फर्जी वोटर्स से मतदान करवा रहे हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने बाहर से महिलाएं लाकर, उन्हें पहले मास्क और बाद में बुर्का पहनाकर फर्जी वोटिंग कराई है. बीजेपी का आरोप है कि सीलमपुर में कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो आरोप लगा रही हैं कि उनके नाम पर पहले ही किसी नो वोट डाल दिया है. AAP ने जंगपुरा में पैसे बांटने का लगाया आरोप आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं के बीच पैसे बांटने का भी आरोप लगाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां पुलिस के सामने बीजेपी के लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है. ये कहीं से भी सही नहीं है.