एलपीजी कनेक्शन की ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि अब 31 मार्च
उज्जवला कनेक्शन के हितग्राहियों के लिए ई-केवाईसी करने गांव-गांव में शिविर भी लगेगा
एलपीजी कनेक्शन की ई- केवाईसी की तारीख बढ़ा दी गई है। एजेंसियों में लग रही लंबी कतार भी कम होगी। अंतिम गाइडलाइन के हिसाब से 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।
जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब सामान्य गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ता 31 मार्च तक अपना ई- केवाईसी करा सकेंगे। वहीं उज्जवला कनेक्शन के हितग्राहियों के लिए ई-केवाईसी करने गांव-गांव में शिविर भी लगेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी उज्जवला कनेक्शन के उपभोक्ताओं की ई- केवाईसी होगी, वहीं उनके आवेदन भी लिए जाएंगे।
ई- केवाईसी की तारीख बढ़ने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। इन दिनों लगभग सभी एजेंसियों में ई- केवाईसी की लिए कतार लग रही है। लोग अपना काम छोड़कर सुबह से एजेंसियों के बाहर जम रहे हैं। जिन्हें ई-केवायसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। 31 दिसंबर की अंतिम गाइडलाइन के चलते हड़बड़ी में लोग पहुंच रहे थे, लेकिन अब तारीख बढ़ने के बाद आसानी से ई- केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। ई-केवाईसी के लिए जितनी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उतना ही परेशान कंपनी का सर्वर भी कर रहा है। सर्वर बार-बार डाउन होने की समस्या सामने आ रही है। इसके चलते एक-एक उपभोक्ता के ई- केवाईसी में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है। ऐसी सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीण इलाकों में बनी हुई है। जहां लंबी कतार और सर्वर डाउन होने की वजह से रोजाना विवाद की स्थिति बन रही है। 31 दिसंबर में महज 10 दिन का समय ही है। जिसकी वजह से भीड़ और बढ़ती जा रही थी।
लेकिन इससे राहत की उम्मीद है। अब गाइडलाइन बढ़ने के बाद गांव-गांव में शिविर लगाने की तैयारी गई है। पंचायत से संपर्क कर एजेंसियां गांवों में शिविर लगाएंगी। जहां दोनों ही तरह के कनेक्शनों का ई- केवाईसी किया जाएगा।
- ‘भारत सबसे बड़ा टैरिफ चार्ज करने वाला देश, सत्ता में आने पर जवाब देंगे : डोनाल्ड ट्रम्प
- कुछ कुछ होता है की 62 साल की मिस ब्रगेंजा ने शेयर किया नो मेकअप लुक, फोटो देख हक्के-बक्के रह गए इंटरनेट यूजर्स
- Rekha birthday special : बॉलीवुड दिवा रेखा की इन साड़ियों पर आ जाएगा हर लड़की का दिल, यहां देखिए कलेक्शन
- कमाल! ये महिलाएं कचरे और गोबर से बना रही खाद, खेत के लिए होती है बेहद कारगर
- रुबीना दिलैक के रैंप पर लड़खड़ाने से Vettaiyan की ओपनिंग तक, ये हैं फिल्मी दुनिया की टॉप 5 खबरें