lawyer arrested : संयुक्त कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, वकील गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा। lawyer arrested फर्जीवाड़ा मामले में एक वकील गिरफ्तार हुआ है। वकील पर संयुक्त कलेक्टर का हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। जांच के बाद इसका खुलासा हुआ। ये पूरा मामला जांजगीर चांपा जिला के नवागढ़ तहसील का है।
lawyer arrested फर्जी तरीके से 12 लाख रुपए किए जारी
दरअसल, lawyer arrested नवागढ़ में प्राकृतिक आपदा से मौत मामले में अधिकारी का फर्जी आदेश जारी कर 12 लाख रुपए जारी कर दिया गया। वकील ने तीन प्रकरणों में फर्जी पत्र क्रमांक डाल कर शाखा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर और क्लर्क का हस्ताक्षर किया और राशि जारी कर दिया। विभाग के क्लर्क ने दस्तावेज में कुछ कमी मिलने पर मामले का परीक्षण किया। तब फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। मामले के जांच के बाद जांजगीर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
फॉलो करें क्लिक करें
lawyer arrested आदेश कॉपी को देख कर संयुक्त कलेक्टर के होश उड़ गए और उस आदेश में अपने हस्ताक्षर से मिलता जुलता हस्ताक्षर ने शंका और बढ़ा दी। जिसके बाद प्रकरण सम्बन्धी दस्तावेज खांगला गया। लेकिन आदेश में जारी किसी भी नाम का कोई प्रकरण नहीं होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर ने सम्बंधित वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
मामले में संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी ने lawyer arrested मीडिया को बताया कि वकील ने आरबीसी 6-4 के तीन आदेश, जिसमें शाखा प्रभारी और शाखा लिपिक का फर्जी हस्ताक्षर करके राशि का आहरण किया। जब कार्यालय के जावक पंजी का मिलान किया गया। तो उसमें प्रकरण दर्ज नहीं था। मामला संज्ञान में आने के बाद भुगतान नहीं किया गया है। अब संबंधित वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं।