स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारतछत्तीसगढ़

literacy rate india : देश में बिहार सबसे कम साक्षर, जानिए छत्तीसगढ़ की स्थिति

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नई दिल्ली। literacy rate india देश में साक्षरता दर को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। बिहार में सबस कम साक्षर है। दूसरे पायदान पर अरुणाचल प्रदेश व तीसरे नंबर पर राजस्थान है। वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ भी पीछे है। दरअसल, लोकसभा में सोमवार को इसको लेकर सवाल पूछा गया था। जिसका केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जवाब दिया।

literacy rate india ग्रामीण में साक्षरता दर 67.77 प्रतिशत


literacy rate india केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि ग्रामीण भारत में साक्षरता दर 67.77 है, वहीं शहरी भारत में ये आंकड़ा 84.11 रहा है। बिहार में शिक्षा का स्तर 61.8 रहा है, अरुणाचल में 65.3 फीसदी और राजस्थान में 66.1 फीसदी। ये तीन राज्य सबसे कम साक्षरता दर वाले राज्य है।

literacy rate india
literacy rate india

सरकार ने सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाले राज्यों की जानकारी भी दी है। केरल में 94 फीसदी साक्षर रही है, दूसरे नंबर पर लक्षद्वीप रहा है जहां पर शिक्षा स्तर 66.1 फीसदी दर्ज किया गया। तीसरे नंबर पर मिजोरम है जहां पर साक्षरता 91.33 प्रतिशत है।

कम साक्षर दर वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक शामिल है। इन राज्यों के मुकाबले गोवा, हिमाचल, महाराष्ट्र में साक्षरता दर ठीक है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा साक्षरता दर बढ़ाने कई योजनाएं चला रही हैं। उसका फायदा भी हुआ है, लेकिन कुछ राज्यों में सुधार धीमी गति से हो रहा है।

Onima Shyam Patel

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button