Quick Feed

LIVE UPDATE: दिल्ली के स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, बम रखे होने की जानकारी दी, खाली कराए गए स्कूल

LIVE UPDATE: दिल्ली के स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, बम रखे होने की जानकारी दी, खाली कराए गए स्कूलराजधानी दिल्ली (Delhi Schools Bomb Threat) और उसके आसपास के शहरों के स्कूलों में बुधवार सुबह धमकी भरे ईमेल आए. इन ईमेल में स्कूलों में बम रखे होने की जानकारी दी गई थी. पहले तीन स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले,लेकिन बाद में यह संख्या करीब 100 हो गई है. इसकी सूचना पाकर दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को खाली करवाया. इससे पूरी दिल्ली में अफरातफरी मच गई.अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचने लगे. इससे दिल्ली की सड़कों पर जाम लगने की भी खबर है. इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एंजेंसियां भी शामिल हो गई हैं.LIVE UPDATES:

दिल्ली के स्कूलों में बम की सूचना पर गृह मंत्रालय का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button