स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

महमूद साहब और शोभा खोटे एक-दूसरे को इस नाम से थे बुलाते, एक्टर ने झगड़े को लेकर कही ये बात

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

महमूद साहब और शोभा खोटे एक-दूसरे को इस नाम से थे बुलाते, एक्टर ने झगड़े को लेकर कही ये बातमहमूद साहब अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. वो उस जमाने में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाते थे. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे. जिस फिल्म में महमूद होते थे वो लोगों को हंसाने में कामयाब तो होती ही थी साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित होती थी. महमूद साहब ने एक बार शोभा खोटे के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था. साथ ही बताया था कि वो उन्हें किस नाम से बुलाते थे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर मजेदार किस्सा शेयर किया था.शोभा को इस नाम से बुलाते थे महमूद साहबView this post on InstagramA post shared by @factareaaमहमूद साहब ने एक बार शेखर सुमन को दिए इंटरव्यू में शोभा के बारे में बताया था. जब शेखर ने उनसे पूछा था कि उस समय में कॉमेडी एक्टर्स में आपस में लड़ाई होती थी तो उन्होंने कहा था- नहीं ऐसा कभी नहीं होता था. मैं और शोभा खोटे जब भी काम करते थे. मैं उसका नाम लूंगा तो गुस्सा करेगी. वो मुझे भाई कहती थी और मुझे भी भाई कहने के लिए बोलती थी. जब मैं भाई के साथ काम करता था तो ऐसा हम लोगों का टाइमिंग था. सीन खत्म होता था तो कहते थे अच्छा नमस्ते और बाहर आकर कहते थे अबे हट.वीडियो पर फैंस ने किए कमेंटमहमूद के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-  किंग ऑफ कॉमेडी भाई जान. वहीं दूसरे ने लिखा-भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक और गॉड फादर. एक ने लिखा- लीजेंडरी कॉमेडियन फॉरएवर. इस वीडियो पर फैंस हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. बता दें महमूद और शोभा दोनों ही इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें साधु और शैतान. छोटी बहन, धोती, लोटा और चौपाटी शामिल हैं.

महमूद साहब अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. वो उस जमाने में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाते थे. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे. जिस फिल्म में महमूद होते थे वो लोगों को हंसाने में कामयाब तो होती ही थी साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित होती थी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button