बोल भारत। Manipur violence मणिपुर में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी थौबल जिले में संघर्ष देखने को मिला। जहां भीड़ ने कथित तौर पर इंडियन रिजर्व फोर्स (आईआरबी) के एक कैंप से हथियार और गोला-बारूद लूटने की कोशिश की। भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने हथियार और गोला-बारूद लूटने के लिए खंगाबोक इलाके में तीसरी आईआरबी बटालियन के शिविर पर हमला करने की कोशिश की। जल्द ही सुरक्षाबलों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। जैसे ही सशस्त्र भीड़ ने गोलियां चलाईं, बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
इस बीच एक युवक को गोली लगी. साथ ही असम राइफल्स के एक जवान के पैर में भी गोली लगी है. भीड़ ने सेना के वाहन को भी आग लगा दी। युवक का नाम रोनाल्डो है, जिसे गोली लगने के बाद थौबल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी हालत गंभीर होने के कारण इंफाल के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
बता दें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद राज्य में पहली बार हिंसा भड़क उठी. अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई सौ लोग घायल हुए हैं। वहीं हजारों लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है।