स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

मुंह पर नकाब, खुला चेहरा, नीली कमीज, अब पीली कमीज… सैफ के हमलवार के ये कितने रूप?

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

मुंह पर नकाब, खुला चेहरा, नीली कमीज, अब पीली कमीज… सैफ के हमलवार के ये कितने रूप? ये हमलावर है या बहरूपिया… सैफ अली खान पर हमले (Saif Ali Khan Attacker) को 55 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन एक आम सा दिखे वाला चोर अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. ये हाई प्रोफाइल केस पूरे देश की मडिया की सुर्खियां बना हुआ है. सैफ का हमलावर कहां है ये बात हर कोई जानना चाहता है. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें अब तक उसे पकड़ नहीं सकी हैं. ये चोर लगातार हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है. अब तक उसके चार सीसीटीवी और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमे वह अलग-अलग कपड़ों में नजर आ रहा है. तस्वीरों में वह घर में घुसते, निकलते और फिर बाहर कपड़े बदलकर घूमते हुए दिखाई दिया है.ये बी पढ़ें- काबिल मुंबई पुलिस चेहरे से धोखा खा रही, सैफ का हमलावर आखिर कहां फरार?पीली कमीज में सैफ का हमलावरसैफ पर हमला करने वाले चोर की अब एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पीले रंग की शर्ट पहने दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर में भी उसने काले रंग का बैग लटकाया हुआ है. इस तस्वीर में वह थोड़ा घबराया हुआ सा दिखाई दे रहा है. भले ही वह इतने अलग-अलग रूप में अब तक दिखाई दे चुका है, लेकिन पुलिस उसे फिर भी पकड़ नहीं पाई है.खुले चेहरे वाला CCTVसैफ के हमलावर का सबसे पहले जो सीसीटीवी सामने आया था, उसमें वह मरून रंग की शर्ट,पैंट पहने दिखाई दे रहा है. उसका चेहरा खुला था. वह सीढ़ियों से नीचे भाग रहा है. मुंबई पुलिस ने भी हमलावर की फोटो जारी की थी. यह वही शख्स है, जिसमे बुधवार तड़के मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरी के इरादे से चाकू से हमला किया था.मुंह पर नकाब वाला CCTVसैफ अली खान के हमलावर का एक नया सीसीटीवी वीडियो शुक्रवार को सामने आया था, जिसमें वह दबे पांव सीढ़ियों से ऊपर चढ़ता दिखाई दे रहा था. इस दौरान इस संदिग्ध ने अपने सिर औJ चेहरे को कपड़े से कवर किया हुआ था. उसने अपनी पीठ पर काले रंग का एक बड़ा सा बैग टांग रखा था. नीली कमीज वाली तस्वीर सैफ के हमलावर की एक और तस्वीर सामने आई, जिससे पता चल रहा है कि आरोपी ने वारदात के बाद कपड़े बदल लिए थे. वह आसमानी रंग की हाफ शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है, साथ ही उसने कंधे पर एक काले रंग का बैग भी लटकाया हुआ है. इस नए सुराग के मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. कहां छिपा है सैफ का हमलावर?सैफ पर अटैक मामले में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस को तलाशने हैं. हमला करने वाला आरोपी कहां से आया था और घटना को अंजाम देने के बाद वह गायब कहां हो गया? क्या सैफ का कोई कर्मचारी आरोपी के साथ मिला था. दरअसल हमला हुए 55 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन देश की सबसे काबिल कही जाने वाली मुंबई पुलिस अभी तक भी हमलावर तक पहुंच नहीं सकी है.

Saif Ali Khan Attacker: सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं, और उनका हमलावर अब तक खुला घूम रहा है. मुंबई पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है. हुलिया बदल-बदलकर अब तक वह कई जगहों पर स्पॉट हो चुका है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button