Quick Feed

5-6 बूंद सरसों के तेल में 2 चुटकी मिलाकर दांतों पर लगा लीजिए ये चीज, दांतों पर जमा पीली परत खुद ब खुद जाएगी निकल, मोतियों जैसे चमकेंगे दांत

5-6 बूंद सरसों के तेल में 2 चुटकी मिलाकर दांतों पर लगा लीजिए ये चीज, दांतों पर जमा पीली परत खुद ब खुद जाएगी निकल, मोतियों जैसे चमकेंगे दांतYellow Teeth Home Remedies: दांत आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. लेकिन जब आपके दांतों पर जमा पीली परत और मुंह से आने वाली बदबू की वजह से कई बार लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. दांतों पर जमने वाली इस पीली परत के कई कारण हो सकते हैं. जिसने से खानपान, सही से मुंह की सफाई न करना आदि शामिल है. ओरल हाइजीन पर ध्यान नहीं देने से यह पीली परत धीरे-धीरे मोटी होकर टार्टर का रूप ले लेती है. बता दें कि पहले तो ये पीली परत दांतों के ऊपर रहती है लेकिन धीरे-धीरे ये फैल कर दांतों और मसूड़ों की जड़ों में घुसने लग जाती है. जिसकी वजह से दांत कमजोर होने लगते हैं. ज्यादा दिनों तक जमा गंदगी की वजह से पायरिया, कैविटी, दांतों में खून आना, मसूड़ों में दर्द होना, सेंसिटिविटी और मुंह से बदबू आने लग जाती है. ऐसे में दांतों पर जमा इस पीली परत को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. दांतों का पीलापन नेचुरली हटाने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Teeth Whitening)ये भी पढ़ें: तेजी से वजन बढ़ाने के लिए रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं ये चीज, सिर्फ 7 दिनों में दिखने लगेगा असर, भर जाएगा पूरा शरीरआज हम आपको बताएंगे ऐसा घरलेू नुस्खा जो डॉक्टर भी सजेस्ट करते हैं. डेंटिस्ट दीपिका राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के दांतों का पीलापन दूर करने के उपाय बताए हैं. इसके लिए आपको बस दो चीजों की जरूरत पडे़गी. 2 चुटकी नमक और सरसों का तेल. ये दोनों ही चीजें आपके किचन में आसानी से मिल जाती हैं. कैसे करें इस्तेमाल इसके लिए आपको दो चुटकी नमक में 5-6 बूंद सरसों के तेल की लेनी है और दोनों को अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसे अपने दांतों और मसूड़ों पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें. बाद में पानी से अच्छी तरह कुल्ला करें.उन्होंने दूसरा तरीका भी बताया जिसमें आपको चुटकी भर नमक में 5-6 बूंद नींबू के रस को मिलाकर दांतों और मसूड़ों पर मसाज करनी है. इससे भी आपके दांतों पर चमक आ जाती है. View this post on InstagramA post shared by Dr. Deepika rana (@dr.deepikarana)

Yellow Teeth Home Remedies: पीले दांत दिखने में बेहद अजीब लगती हैं और आपकी खूबसूरती को भी खराब कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जो मिनटों में आपके दांतों को मोतियों की तरह चमका सकता है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button