Quick Feed
सूनी गोद भर देंगी मां! इस दरबार में लगा दीजिए अर्जी, अनोखी है मंदिर की कहानी
सूनी गोद भर देंगी मां! इस दरबार में लगा दीजिए अर्जी, अनोखी है मंदिर की कहानीमाता के इस धाम में देश-विदेश से लोग आते हैं. आज हम माता के धाम छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ की बात करने वाले हैं, जहां माता बमलेश्वरी विराजमान हैं. मंदिर के गर्भगृह के सामने ही सिंदूरी रंग में सजी मां बमलेश्वरी का भव्य रूप नजर आता है.
माता के इस धाम में देश-विदेश से लोग आते हैं. आज हम माता के धाम छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ की बात करने वाले हैं, जहां माता बमलेश्वरी विराजमान हैं. मंदिर के गर्भगृह के सामने ही सिंदूरी रंग में सजी मां बमलेश्वरी का भव्य रूप नजर आता है.