सोनाक्षी सिन्हा के बयान पर मुकेश खन्ना का पलटवार, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी के लिए अब कही ये बात
सोनाक्षी सिन्हा के बयान पर मुकेश खन्ना का पलटवार, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी के लिए अब कही ये बातपर्दे पर भीष्म पितामह और शक्तिमान का रोल करने वाले मुकेश खन्ना को हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा खरी-खोटी सुनाई थी. बीते दिनों एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में गई थीं, वहीं उनसे रामायण को लेकर सवाल किया गया, जिसका सोनाक्षी सिन्हा जवाब नहीं दे पाईं.इसके बाद मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को रामायण जैसे महाकाव्यों के बारे में नहीं सिखाया. एक्टर की इस बात पर सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की. एक्ट्रेस की आलोचना के बाद अब मुकेश खन्ना ने अपनी रिएक्शन दिया है. अंग्रेजी वेबसाइट न्यूज 9 से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने (सोनाक्षी सिन्हा) ने प्रतिक्रिया देने में इतना समय लिया। मुझे पता था कि मैं मशहूर कौन बनेगा करोड़पति शो में उस घटना से उनका नाम लेकर उन्हें नाराज़ कर रहा था। लेकिन मेरा उन्हें या उसके पिता को बदनाम करने का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, जो मेरे सीनियर हैं और मेरे उनके साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। मेरा इरादा आज की पीढ़ी पर प्रतिक्रिया करना था, जिसे बड़े-बुजुर्ग ‘जेन्ज़’ कहते हैं, जो आज की गूगल दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम हो गई है। उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब पर सोशल इंटरएक्शन तक ही सीमित है। और यहाँ मेरे सामने उनका एक हाई-फाई केस था, जिसका इस्तेमाल मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था। पिता, बेटे, बेटियां.आपको बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना की आलोचना करते हुए अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, ‘मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेते रहे और केवल मेरा नाम जिसकी वजह काफी साफ है.’सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब न दे पाने की बात मानी और बताया कि शो के दौरान उनके मन में एक खालीपन सा आ गया था जो आम बात है. सोनाक्षी ने बताया कि दिग्गज एक्टर ने इस पर विचार नहीं किया और उन्हें क्रिटिसाइज करना जारी रखा.सोनाक्षी ने खन्ना पर पलटवार करते हुए महाकाव्य से क्षमा की एक शिक्षा के बारे में लिखा जो भगवान राम के मंथरा, कैकेयी और रावण को क्षमा करने पर दिखी थी. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें उनसे इसकी जरूरत नहीं है और वह चाहती हैं कि वह पुराने वीडियो को फिर से देखें और उनके परिवार की आलोचना करना बंद करें क्योंकि यह पुरानी बात हो गई है. सोनाक्षी ने लिखा, “अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझमें डाले गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करेंगे… तो कृपया याद रखें कि यह उन मूल्यों की वजह से है कि मैंने जो कुछ भी कहा है वह बहुत सम्मान से कहा है.”