सेक्सटॉर्शन पर बनी डॉक्यूमेंट्री के लिए एनडीटीवी इंडिया को मिला सम्मान, साइबर हेडक्वार्टर में हुई स्क्रीनिंग
सेक्सटॉर्शन पर बनी डॉक्यूमेंट्री के लिए एनडीटीवी इंडिया को मिला सम्मान, साइबर हेडक्वार्टर में हुई स्क्रीनिंग महाराष्ट्र साइबर सेल ने सेक्सटॉर्शन पर बनी एनडीटीवी इंडिया की डॉक्यूमेंट्री की आज साइबर हेडक्वार्टर में स्क्रीनिंग करवाई और एनडीटीवी को इस विषय को उठाने के लिए सम्मानित किया गया. बीएमसी कमिश्नर ने एनडीटीवी को सम्मानित किया और साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1945 को लॉन्च किया गया. महाराष्ट्र साइबर के साथ मिलकर “ब्रश ऑफ होप” संस्था ने भी अपनी हेल्पलाइन 022-65366666 लॉन्च की है. इस इवेंट में एक्टर फरहान अख्तर, जैकलीन फर्नांडीस, बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी, महाराष्ट्र साइबर ADG यशस्वी यादव जैसे खास मेहमान पहुंचे और एनडीटीवी द्वारा उठाए गए विषय की सभी ने जमकर तारीफ की. अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर ने इस मौके पर कहा कि लड़के-लड़कियां सभी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बोलने और रिपोर्ट करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि इस तरह के मामलों में शर्म न करें. एनडीटीवी ने कमाल का काम किया: यादववहीं महाराष्ट्र साइबर के एडीजी यशस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाने के लिए एनडीटीवी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि एनडीटीवी ने कमाल का काम किया है. इस विषय को अब खूब आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि इन हेल्पलाइन के ज़रिए लोग ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट करें. इस मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा लोग बोलें: गगरानी इस मौके पर ब्रश ऑफ होप संस्था से जुड़ी और सेक्सटॉर्शन पीड़ित परिवार की शीतल गगरानी ने कहा कि सेक्सटॉर्शन के कारण मेरे घर की बच्ची की जान गई है. इस हेल्पलाइन से हमारी पूरी कोशिश है कि और बेटियों की जान ना जाए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा लोग बोलें. एनडीटीवी ने बड़ा मुद्दा उठाया है और यह मुहिम आगे भी बढ़ती रहनी चाहिए.