स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

नवरात्रि में नगर निगम की लापरवाही, शहर डूबा अंधेरे में अधिकांश स्ट्रीट लाइट बंद

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

माँ के आराधना और रोशनी के पर्व नवरात्रि में भी पूरे शहर के कई सड़कों से लेकर गलियों तक अँधेरा छाया हुआ है. शाम होते ही शहर के कई इलाकों में अंधेरा छा जाता है। शहर की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है या फिर तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी हैं। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही​ नगर निगम का दावा था कि शहर की हर गली और सड़क को पहले से ज्यादा रोशन करेंगे, लेकिन आलम यह है की पहले से बेहतर तो नहीं बल्कि और बदतर है.

कमिश्नर ने जोन अफसरों की लगातार बैठक लेकर सख्ती से कहा था कि त्योहारी सीजन में कहीं भी अंधेरा नहीं होना चाहिए। शहर में रोशनी बढ़ने के बजाय कम होती जा रही है।

कई दिक्कतों का सामना

त्योहारी सीजन होने की वजह से लोग देर रात तक आना-जाना कर रहे हैं। इसलिए सड़कों और गलियों में अंधेरा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई जगहों पर सड़कें खराब हैं और वहां की स्ट्रीट लाइट भी बंद है। ऐसे में लोगों को गाड़ी चलाने में भी दिक्कत हो रही है। अंधेरे की वजह से कई जगहों पर हादसे भी हो रहे हैं। परिवार के साथ गरबा खेलने के लिए निकले लोगों को देर रात घर वापसी करने में भी दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि सड़कों पर अंधेरा रहता है।

आंकड़े एक नजर

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड कंपनी (ईईएसएल) ने राज्यभर के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में 3.72 लाख नए बल्ब लगाए हैं। इसके एवज में शासन को 40 करोड़ रुपए का पेमेंट करना है। रायपुर में कंपनी ने 2018 में 57 हजार एलईडी बल्ब लगाए हैं। बल्ब की देखरेख का जिम्मा कंपनी को 7 साल तक करना है। इसके एवज में एक साल में 7 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान भी बाकी है। शहर के अलग-अलग इलाकों से रोजाना 50 से 60 शिकायतें स्ट्रीट लाइट बंद होने की आ रही है। शिकायत मिलने के बाद कंपनी को 48 घंटे के भीतर शिकायत का निराकरण करना है।

टोल फ्री नंबर 1800-180-3580 पर करें शिकायत

स्ट्रीट लाइट बंद होने पर ठेका कंपनी ईईएसएल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कंपनी ने लाइटों के सुधार और शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-3580 जारी किया है। इसके अलावा निगम के टोल फ्री नंबर 1100 में भी फोन किया जा सकता है।

पंडाल में रौशनी, गलियों में अंधेरा छाया

पंडाल के आसपास तो भरपूर रौशनी रहती है, लेकिन गलियों के अंदर अंधेरा छाया है। शहर में कविता नगर, गुढ़ीयारी, नलघर चौक, अहमद जी कॉलोनी, सेजबहार, कमल विहार, जोरा, साईं नगर, पेंशनबाड़ा, महावीर नगर, कटोरातालाब, शैलेंद्र नगर आदि जगहों पर स्ट्रीट लाइट बंद हैं।

Senior Desk Bol CG

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button