स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

New year 2025 : साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा मार्च में, यहां जानिए तारीख, समय और सूतक काल

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

New year 2025 : साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा मार्च में, यहां जानिए तारीख, समय और सूतक कालLunar eclipse 2025 Date : हमने अपने पिछले आर्टिकल में नए साल के पहले सूर्य ग्रहण की तारीख, समय और सूतक काल के बारे में बताया. अब आते हैं साल 2025 के पहले चंद्रहण (Chandra grahan 2025) की तारीख, समय और सूतक काल पर. नए साल का पहला चंद्रग्रहण फाल्गुन मास यानी मार्च की 14 तारीख को लगेगा. सनातन धर्म के अनुसार ग्रहण के दौरान सूतक लग जाता है. ऐसे में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. क्योंकि यह खगोलीय घटना हिंदू मान्यताओं में अशुभ मानी जाती है. जितने देर तक ग्रहण रहता है रसोई में खाना पकाना, खाना और मंदिर में पूजा पाठ वर्जित होता है. ग्रहण का नकारात्मक असर जीवन पर न पड़े उतने समय तक लोग भगवान का नाम जपते हैं. New year 2025 : नए साल का पहला Surya Grahan लगेगा इस तारीख को, नोट कर लीजिए सूतक टाइमऐसे में आइए जानते हैं साल का पहला चंद्रग्रहण कितने बजे से शुरू होगा और भारत में नजर आएगा की नहीं.चंद्रग्रहण 2025 का समय – First lunar eclipse 2025 timing साल का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च की  सुबह 9 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर समाप्त.साल का पहला चंद्रग्रहण का क्या भारत में आएगा नजर – Will the first lunar eclipse of the year be visible in India?साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में सूतक काल (Sutak kal timing) मान्य नहीं होगा. साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण (First Lunar eclispe 2025) कहां दिखाई देगादक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, प्रशांत महासागर, एशिया के कुछ हिस्से, दक्षिणी उत्तरी ध्रुव, ऑस्ट्रेलिया, अटलांटिक महासागर और यूरोप में आएगा नजर.राशियों पर चंद्रग्रहण का कैसा होगा प्रभाव – What will be the effect of lunar eclipse on zodiac signsआपको बता दें कि ग्रहण शब्द नकारात्मक है. ऐसे में साल 2025 में लगने वाला चंद्र ग्रहण किसी भी राशि के लिए अच्छा नहीं होगा. यह शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर सकता है. इसके कारण परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी. ऐसे में आपको किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचना चाहिए.(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Chandra Grahan 2025 timing : आइए जानते हैं साल का पहला चंद्रग्रहण कितने बजे से शुरू होगा और भारत में नजर आएगा की नहीं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button