रायपुर संभागखेलभारत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म, अब India-Australia T20 series की बारी, जाने कौन होंगे प्लेयर्स, कब कहां होंगे मैच, रायपुर में 1 दिसंबर को चौथा मुकाबला

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म. अब आगे की कहानी शुरू होती है. और पहली कहानी, पहला चैप्टर यानी पहली सीरीज है ऑस्ट्रेलिया से. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है.

ये 5 मैचों की सीरीज होगी. सीरीज की शुरुआत विशाखापत्तनम में होनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी हो गई है. टीम में वर्ल्डकप स्क्वाड (वनडे टीम) के 3 सदस्यों को जगह मिली है. सूर्यकुमार यादव को इस यंग बिग्रेड का कप्तान बनाया गया है. इसके आलावा ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टी20 टीम में रखा गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर अश्विन को नहीं चुना गया. उन्हें आगामी दौरों से पहले आऱाम दिया गया है. हार्दिक पंड्या चोट की वजह से नहीं चुने गए. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी.

टी20 में ये टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान)
  • ईशान किशन
  • यशस्वी जायसवाल
  • तिलक वर्मा
  • रिंकू सिंह
  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल
  • शिवम दुबे
  • रवि बिश्नोई
  • अर्शदीप सिंह
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • आवेश खान
  • मुकेश कुमार

टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में श्रेयश अय्यर बतौर उप-कप्तान भारतीय टीम को ज्वाइन करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा.

कब कहां होंगे मैच?

  • पहला मुकाबला- 23 नवंबर, गुरुवार, विशाखापटनम
  • दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर, रविवार, तिरुवनंतपुरम
  • तीसरा मुकाबला- 28 नवंबर, मंगलवार, गुवाहाटी
  • चौथा मुकाबला- 01 दिसंबर, रायपुर
  • पांचवां मुकाबला- 03 दिसंबर, बेंगलुरु
Senior Desk Bol CG

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button