Mahashivratri :- अखिल भारतीय घोष दिवस के अवसर पर RSS रायपुर का भव्य कार्यक्रम व घोष पथसंचलन
बोल छत्तीसगढ़, रायपुर। Mahashivratri राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर के द्वारा अखिल भारतीय घोष दिवस के अवसर पर घोष वादकों के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है।
इसे देखें https://twitter.com/bolchhattisgarh/status/1626822015041830913?t=riRaZbCWwbalyGqyY43gSA&s=19
Mahashivratri के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय स्तर पर घोष दिवस मानती है। इसी कड़ी में रायपुर महानगर के स्वयंसेवकों के द्वारा रायपुर के बैजनाथ धाम पर कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महानगर कार्यवाह राघव जोशी जी ने बताया कि प्रति वर्ष Mahashivratri के दिन यह कार्यक्रम रायपुर महानगर संघ के द्वारा रायपुर के प्रसिद्ध शिवालय और समाज के बीच किया जाता है। पिछले वर्ष महादेव घाट में कार्यक्रम किया गया है। इस बार यह कार्यक्रम बैजनाथ धाम सुभाष स्टेडियम के सामने सम्पन्न होगा।
mahashivratri विशेष देखने योग्य:-
क्लिक करें https://youtu.be/dW0nou-lT3U
Mahashivratri:- भव्य पथ घोष पथ संचलन
घोष वादन के तहत बैजनाथ धाम में स्वयंसेवकों के द्वारा स्थिर वादन का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा नगर में संचलन भी किया जाएगा।
संचलन मार्ग इस प्रकार है:- मोतीबाग ➡️ OCM चौक➡️ काली माता मंदिर ➡️ राजभवन मार्ग➡️ शहीद वीरनारायण सिंह चौक ➡️ मोतीबाग के चौक ➡️ होते हुए बैजनाथ धाम
पढ़ने योग्य :- https://bolchhattisgarh.in/mahashivratri-special-such-pagoda-raipuroff-big/
One Comment