Quick Feed
पद्मश्री भारती बंधु का संगीत में है अहम योगदान, मिल चुका है दर्जनों अवार्ड
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
पद्मश्री भारती बंधु का संगीत में है अहम योगदान, मिल चुका है दर्जनों अवार्डPadma Shri Kabir Bandhu: रायपुर के भारती बंधु कबीर गायन शैली के जाना-पहचाना नाम है. इस गायन शैली के दुनिया भर में प्रसिद्धि दिला चुके हैं. भातती बंधु को संगीत विरासत में मिली है. गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री सहित ढरों अवार्ड मिल चुका है. अब तक 10 हजार से अधिक कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को कबीर गायन से अवगत कराया है.
Padma Shri Kabir Bandhu: रायपुर के भारती बंधु कबीर गायन शैली के जाना-पहचाना नाम है. इस गायन शैली के दुनिया भर में प्रसिद्धि दिला चुके हैं. भातती बंधु को संगीत विरासत में मिली है. गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री सहित ढरों अवार्ड मिल चुका है. अब तक 10 हजार से अधिक कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को कबीर गायन से अवगत कराया है.