पनीर खुरचन, पुदीना पराठा, दाल बुखारा और… बिल आया 10 हजार रुपय, यूजर्स शॉक, ऐसे कर रहे रिएक्ट
पनीर खुरचन, पुदीना पराठा, दाल बुखारा और… बिल आया 10 हजार रुपय, यूजर्स शॉक, ऐसे कर रहे रिएक्टरेस्टोरेंट की नो-सर्विस-चार्ज पॉलिसी पर एक यूट्यूब क्रिएटर की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है क्योंकि क्रिएटर ने खाने का जो बिल पोस्ट किया है, उसने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है. दरअसल, ईशान शर्माने एक्स पर एक रेस्टोरेंट रिसिप्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें रेस्टोरेंट ने सर्विस फीस न लेने के फैसले के बारे में बताया है. हालांकि, जिस चीज ने इंटरनेट का ध्यान खींचा वो सामान्य नॉर्थ इंडियन मील के लिए 10,030 रुपये का बिल था.खाने में पांच आइटम – पनीर खुरचन, दाल बुखारा, खस्ता रोटी के साथ पनीर मखनी और पुदीना पराठां था और इस बिल पर इशान ने नो सर्विस चार्ज को हाइलाइट किया. इसे पोस्ट करते हुए इशान ने लिखा, “रेस्टोरेंट… नोट्स ले लें!”Restaurants, take note! pic.twitter.com/8jJEZxqGbg— Ishan Sharma (@Ishansharma7390) December 13, 2024इसके साथ ही इशान ने मील और रेस्टोरेंट के मेन्यू की भी तस्वीर शेयर की और लिखा, “टेक अ लुक…”this is the food for those who are curious pic.twitter.com/mPFwCAgtxa— Ishan Sharma (@Ishansharma7390) December 15, 2024इशान की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर का रिएक्शन इसपर बिल्कुल भी सकारात्मक नहीं है. कई तो बिल का प्राइस देखकर चौंक गए. एक यूजर ने लिखा “पनीर मखनी के 2900 रुपये बहुत ज्यादा हैं”. वहीं अन्य ने लिखा “तीन पराठों के 1,125 रूपये??” तीसरे ने लिखा, “10,000 रुपये लोग अपने वीकेंड ट्रिप पर खर्च करते हैं एक मील पर नहीं”. अन्य ने मजे लेते हुए लिखा, “पनीर के लिए तुमने जितने पैसे दिए हैं उतने में दरभंगा यूनिवर्सिटी से तुम्हें मास्टर की डिग्री मिल जाती.”Why is GST 18% and not 5%?— Mehul Fanawala (@MehulFanawala) December 14, 20242900 for paneer makhani1125 for a paratha400 for a rotibhai wtf— neural nets. (@cneuralnetwork) December 13, 2024Jitne paise aapne Panneer Makhni ke pay kiye hain utne mein Darbhanga University mein MA ho jaati hai.— Sunderdeep – Volklub (@volklub) December 13, 2024Restaurant please don’t take any notes.We are happy with your ₹500 paneer makhani with 10% service charges.— Uɴʙᴏx Mᴀᴛʀɪx (@unboxmatrix) December 14, 2024