RRR ने रचा इतिहास,’Natu-Natu’ गाने ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड
नई दिल्ली। फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ‘Natu-Natu’ ने ऑस्कर 2023 का अवॉर्ड जीता है। 95वें अकादमी अवॉर्ड (ऑस्कर 2023) में ‘नाटू-नाटू’ ने 15 गानों को हरा कर यह अवॉर्ड अपने नाम लिया। गाने को ऑरिजनल कैटेगिरी में चुना गया है।
निर्देशक राजामौली की ‘नाटू-नाटू’’Natu-Natu’ की ये एतिहासिक जीत हैं, क्योंकि ये पहली भारतीय फीचर फिल्म है, जिसके गाने को ऑरिजलन सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है।
‘Natu-Natu’ कीरावनी और चंद्रबोस ने लिया अवॉर्ड
नाटू-नाटू ‘Natu-Natu’के संगीतकार एम एम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने स्टेज पर ये पुरस्कार ग्रहण किया। बता दें कि इस गाने ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी बेस्ट ऑरजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता था।
फॉलो करें क्लिक करें
ऑस्कर लेने स्टेज पर पहुंचे ‘Natu-Natu’ संगीतकार कीरवानी ने कहा कि मैं कारपेंटरों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं और आज मेरे हाथ में ऑस्कर्स है। कीरवानी ने गुनगुनाते हुए कहा मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी, और यही हाल राजामौली और मेरे परिवार के दिमाग में भी था… आरआरआर को जीतना ही होगा, ये हर भारतीय के लिए गौरव की बात होगी। इसे हमें दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर बैठाना ही होगा।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/obscene-remarks-against-bageshver-dham-baba-acc/