स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
दुर्ग संभागछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Tilda Newra बेशकीमती जमीनों पर भूमाफियाओं का कब्जा जारी, प्रशासन बना दर्शक

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। Tilda Newra सासाहोली सरोरा मोड़ वार्ड क्रमांक 22 में कोटवार के द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है।
इसके पूर्व भी वह अतिक्रमण कर चार दुकानों का निर्माण कर चुका है अब पुनः दो दुकान बनाया जा रहा है ।

सासाहोली सरोरा मार्ग पर जो कि वार्ड क्रमांक 22 में आता है जहां पर सरोरा मोड़ के पास में ही पूर्व में कोटवार को कोटवारी जगह के लिए जमीन दी गई है ,उसके बाद खाली बचे शासकीय जमीन पर कोटवार के द्वारा अवैध कब्जा किया गया, अवैध कब्जा कर चार दुकानों का निर्माण कर लिया गया और उसे किराए पर दे दिया है।Tilda Newra

Tilda Newra
तिल्दा नेवरा में अवैध कब्जा और निर्माण जारी

उसके बाद पुनः वर्तमान में कोटवार के द्वारा फिर से शासकीय जमीन पर कब्जा कर दो दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, इसकी जानकारी हमने एसडीएम प्रकाश टंडन को दी और उनसे बात की जहां पर एसडीएम प्रकाश टंडन ने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने तहसीलदार मैडम को दे दी है,जहां पर हमने तहसीलदार श्रीमती ज्योति मसियारे से बात की तो उन्होंने कहा कि वह संबंधित पटवारी को अवगत करा दी है , उन्होंने कहा की पटवारी से प्रतिवेदन मांगा गया है और पटवारी प्रतिवेदन के बाद कार्यवाही की बात तहसीलदार के द्वारा की गई है।Tilda Newra

Tilda Newra अवैध निर्माण प्रशासन मूकदर्शक


साथ ही यहां पर बता दें कि आज शनिवार है कल रविवार है और कोटवार के द्वारा शासकीय जमीन पर निर्बाध गति से निर्माण कार्य जारी है अब सवाल यहां पर यह उठता है कि अगर कोटवार के द्वारा ही शासकीय जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया जा रहा है तो शहर की स्थिति क्या होगी। साथ ही राजस्व अधिकारी एक-दूसरे को बोलकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र में किस धड़ल्ले से शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण जारी है ।
यहां पर बता दे इस संबंध में वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद देवा दास टंडन ने कहा कि उन्हें अतिक्रमण की जानकारी लगी है, साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाना चाहिए।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button