स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्मान हो चुका है. सभी राज्यों में सीएम की भी घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही साल 2023 खत्म होने के साथ ही साल 2024 आम चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है.
इससे पहले कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस द्वारा कई राज्यों के नए प्रभारी की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी के रूप में सचिन पायलट को नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही कुमारी सैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है. देवेंद्र यादव संभालेंगे पंजाब कांग्रेस की कमान.वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से यूपी की जिम्मेदारी वापस ले ली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है.