स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ का हमलावर अब भी फरार, पुलिस ने पूछताछ के बाद संदिग्‍ध को छोड़ा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ का हमलावर अब भी फरार, पुलिस ने पूछताछ के बाद संदिग्‍ध को छोड़ा मुंबई में बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से हमला केस में संदिग्ध को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया था. उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाया गया है. लेकिन वह सैफ का हमलावर नहीं  था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. दरअसल, ये शख्‍स सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की तरह ही दिख रहा था. सीसीटीवी वीडियो में संदिग्ध को देखा गया था. वह हमले के बाद सैफ की बिल्डिंग की फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था.किस्मत अच्छी थी… 2mm से बच गए सैफ, चाकू और अंदर जाता तो… जानिए डॉक्टर ने क्या बतायाअब तक की बड़ी बातेंसैफ पर हमले के मामले की जांच में मुंबई पुलिस की 20 टीमें लगी हुई हैंबांद्रा और नाला सोपारा इलाके को मुंबई पुलिस लगातार छान रही थी बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी में नजर आया था संदिग्ध हमलावरसैफ के घर में काम करने वाली मेड से इस शख्स की शिनाख्त करवाई जा सकती हैपुलिस ने हिरासत में लिये गए शख्‍स  को पूछताछ के बाद छोड़ दिया.हिरासत से खुलेंगे कई राजहिरासत में लिया गया शख्स कौन है? ये पुलिस ने अब तक नहीं बताया है. लेकिन पुलिस ने कहा है कि सैफ मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि हमलावर सैफ के घर से भागकर सीधे बांद्रा स्टेशन की ओर गया था. मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा था. अब इस हिरासत को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. संदिग्ध सैफ का आरोपी या कोई और?पुलिस ने पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा है कि ये सैफ पर हमला करने वाला ही आरोपी है. कुछ देर पहले एक संदिग्ध को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था, घटना के बाद उसने पहली लोकल ट्रेन ली थी. पहले से अलर्ड मोड पर बैठी पुलिस ने वसई और नालासोपारा में जांच शुरू कर दी थी. पुलिस की 20 टीमों की नजर सैफ के हमलावर पर लगी हुई हैं.अस्पताल में सैफ, कैसी है तबीयत?बीते बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.बांद्रा पुलिस की पूछताछ जारीमुंबई पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो सैफ के हमलावर को ढूंढ रही थी. एक टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. बांद्रा पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि ये वही व्यक्ति है जिसने एक्टर पर हमला किया या फिर वह दूसरा संदिग्ध है. ये भी साफ नहीं है कि सीसीटीवी में भागता दिखा शख्स है या नहीं. पुलिस के आधिकारिक बयान आने के बाद ही ये क्लियर हो सकेगा.ये भी पढे़ं:- हेक्सा ब्लेड नहीं ये तो चाकू है… सैफ पर हमले वाले हथियार की फोटो आई सामने

Saif Ali Khan News Update: मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखा था. पुलिस की कई टीम हमलावर को तलाशने में जुटी हुई हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button