इन 5 राशियों पर मंडराएगी शनि की साढ़ेसाती और शनि ढैय्या, ढाई साल करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना
इन 5 राशियों पर मंडराएगी शनि की साढ़ेसाती और शनि ढैय्या, ढाई साल करना पड़ेगा मुश्किलों का सामनाShani Dev: वैदिक ज्योतिष में शनि को ग्रहों में सबसे न्यायप्रिय और अनुभवी ग्रह होने का दर्जा दिया जाता है. मान्यतानुसार शनि देव न्याय प्रिय हैं और न्याय के देवता कहे जाते हैं. शनि देव जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं तो इसका अन्य राशियों (Zodiac Signs) पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. इससे शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या राशियों पर पड़ती है जिसके विपरीत प्रभाव राशियों को झेलने पड़ते हैं. इस साल 29 मार्च, शनिवार के दिन शनि देव मीन राशि में गोचर (Shani Gochar) कर जाएंगे जिससे अगले ढाई सालों तक 5 राशियों के लिए मुश्किल समय शुरू जाएगा. जानिए कौनसी हैं ये राशियां जिन्हें झेलनी होगी शनि की साढ़े साती (Sadhe Sati) और शनि ढैय्या. Sheetala Ashtami 2025: शीतला अष्टमी पर करें ये 3 काम, मिलेगा माता का आशीर्वाद, घर आएगी खुशहालीकिन राशियों पर पड़ेगा शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या का प्रभाव सिंह राशि सिंह राशि (Leo) के लिए शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. इस राशि के जातकों को बीमारी और चोट लगने से बचने की जरूरत है. इसके साथ ही शत्रुओं के हावी रहने की संभावना है. धन की हानि भी हो सकती है. मेष राशि शनि की साढ़े साती मेष राशि पर भी हावी रहेगी. इस राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा. मेष राशि के लोगों को कारोबार में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, शनि का लोहे के पाए पर रहना इस राशि के लोगों के लिए शारीरिक कष्टों का कारण बन सकता है. ये लोग खुद के ही विरोधी हो सकते हैं. धनु राशि धनु राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या शुरू होने जा रही है. यह ढैय्या कई तरह से कष्टदायी हो सकती है. इस राशि के जातकों को मानसिक तनाव रहेगा. इनके झगड़े और कलह बढ़ सकते हैं. खासतौर पर घर-परिवार में कलर का माहौल रहेगा. इसके साथ ही, धन की हानि होने की संभावना और सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं.मीन राशि मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इस राशि के लोगों के बनते काम बिगड़ सकते हैं. मीन राशि के लिए आने वाले ढाई साल मानसिक कष्ट देने वाले हो सकते हैं. करियर में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कुंभ राशि कुंभ राशि के लिए शनि की साढ़ेसाती अत्यधिक कष्टदायी नहीं रहेगी. इस राशि में शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण होगा. ऐसे में इस राशि के लिए शुरुआत कठिन लेकिन अंत अच्छा रहेगा. कुंभ राशि (Aquarius) के लोगों को सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)