sex racket durg : मुख्यमंत्री के हाथों शारिक खान ने लिया बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड, अब सेक्स रैकेट में गिरफ्तार
छत्तीसगढ़। sex racket durg मुख्यमंत्री के हाथों बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड लेने वाला शख्स सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शारिक खान है, जिसे मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था। आरोपी स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था। इस मामले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर ने हमला बोल दिया है।
sex racket durg सीएम से सम्मानित, अखबारों में विज्ञापन
sex racket durg गौरीशंकर ने अपने ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, जिस धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ा है, वह मुख्यमंत्री से बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड पा जाता है। इतना ही नहीं अखबारों में फुल पेज का विज्ञापन देकर नेतागिरी चमकाता है। तभी तो कांग्रेसी कहलाता है- बूस्टर डोज़ प्राप्तकर्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी- note- (हमारी कोई अन्य ब्रांच नही है )।
शारिक खान ही स्पा सेंटर का संचालक
sex racket durg बार संचालक शारिक खान पिता आशिक खान (43 साल) नूरी मस्जिद के पास फरीद नगर सुपेला में रहता है। वह स्पा सेंटर का काम कई सालों से करता आ रहा है। उसके द्वारा स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का हल्ला पूरे शहर में था। इसीलिए पुलिस ने सबसे पहले इसी के स्पा सेंटर का निशाना बनाया। पुलिस ने यहां अपना ग्राहक भेजा और फिर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शारिक खान पहले तो यह कहता रहा कि वो ये काम नहीं करता, लेकिन जब एसपी ने वहां के वीडियो मीडिया में देने की बात कही तो शारिक खान माफी मांगने लगा।
पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की थी
sex racket durg भिलाई के जुनवानी क्षेत्र स्थित सूर्या टीआई मॉल में बीती रात पुलिस ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। यहां से बांग्लादेश और भूटान सहित अन्य जगहों से आई 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। ये सभी लड़कियां मॉल के दूसरे फ्लोर में स्थित एसेंस द स्पा सेंटर में डीप मसाज के नाम पर देह व्यापार करती थीं।
sex racket durg एसपी की पूछताछ में कुछ लड़कियों ने तो मसाज की बात कही, लेकिन कुछ ने बताया कि उन्हें बंद कमरे के अंदर कस्टमर के साथ गंदा काम करना पड़ता था। पुलिस ने मसाज सेंटर के अंदर से 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से अधिकतर लोग राजनांदगांव और दुर्ग, भिलाई के हैं।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पकड़े गए अधिकतर लोग स्पा सेंटर के रेगुलर कस्टमर थे। इन लोगों को 10 हजार रुपए में 15 विजिट का ऑफर भी मिला था। एक कस्टमर तो राजनांदगांव जिले का थोक अगरबत्ती का व्यापारी है। उसके नाम पर स्पा सेंटर के रजिस्टर में कई इंट्री थी, वहीं एक कस्टमर 25-26 बार स्पा सेंटर में मसाज कराने के नाम पर लड़कियों से मिलने जा चुका था। पुलिस को स्पा सेंटर के अंदर आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।