छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

MLA Pramod Sharma : बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा भाजपा में होंगे शामिल! पूर्व सीएम रमन सिंह से की गोपनीय भेंट

रायपुर। MLA Pramod Sharma बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। विधायक शर्मा जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं! अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की है। इस दौरान बीजेपी प्रवेश पर चर्चा होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी इस पर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।

MLA Pramod Sharma विधायक से नहीं हुआ संपर्क

MLA Pramod Sharm बीजेपी में शामिल होने की खबर पर विधायक शर्मा से सच जानने बोल छत्तीसगढ़ के संवाददाता ने संपर्क किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। उनसे संपर्क होने के बाद उनका पक्ष जानने का प्रयास किया जाएगा।

फॉलो करें क्लिक करें

फोटो सोशल मीडिया में वायरल

MLA Pramod Sharm विधायक प्रमोद शर्मा ने डॉ रमन सिंह से उनके आवास में मुलाकात की। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विधायक शर्मा के एक प्रशंसक ने इस तस्वीर को अपने व्हाट्सएप नंबर स्टेटस लगाया है। इसमें लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात करते विधायक प्रमोद शर्मा।

MLA Pramod Sharma
MLA Pramod Sharma

विधायक प्रमोद शर्मा घर के ना घाट के

बता दें कि MLA Pramod Sharm विधायक प्रमोद शर्मा का जोगी कांग्रेस से मन मुटाव चल रहा है। वे कई बार पार्टी प्रमुख अमित जोगी के खिलाफ बयान दे चुके हैं। पार्टी से निकालने तक की बात कह चुके हैं।

इससे साफ है कि शर्मा का जेसीसीजे से पता कट गया है। इससे पहले वह कांग्रेस में थे। कांग्रेस से अलग होकर ही जोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे, और जीत मिली थी। लेकिन इस बार क्षेत्र में माहौल कुछ अलग है। विकास कार्य नहीं होने से जनता नाराज है।

ऐसे में विधायक शर्मा न जेसीसीजे के रहे न कांग्रेस। यानी की वे अब ना घर के रहे ना घाट के। अब बचा है सिर्फ भाजपा। भाजपा में ही सियासी जमीन तलाशने पूर्व सीएम से मुलाकात को लेकर देखा जा रहा है।

2129 वोट से जीते थे शर्मा

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बलौदाबाजार में कुल 33 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस चुनाव में प्रमोद शर्मा को 65251 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के जनकराम वर्मा को 63122 वोट हासिल किया। इस तरह 2129 के अंतर से शर्मा ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर कांग्रेस के जनक राम वर्मा रहे। वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा को संतोष करना पड़ा।

इसे भी पढ़े- minister umesh patel accident : मंत्री उमेश पटेल की कार को मारी जोरदार टक्कर, पैर और गले में आई चोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button