minister umesh patel accident : मंत्री उमेश पटेल की कार को मारी जोरदार टक्कर, पैर और गले में आई चोट


बिलासपुर। minister umesh patel accident जिले में मंत्री उमेश पटेल सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में मंत्री उमेश पटेल को पैर और गले में चोट आई है। शहर में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वाहन से मंत्री रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
फॉलो करें क्लिक करें


minister umesh patel accident बैक साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त
मंत्री उमेश पटेल मंगलवार देर रात रायपुर से अपने क्षेत्र खरसिया नंदेली के लिए गाड़ी नंबर CG 02 AF 0002 से रवाना हुए थे। इस दौरान उनका काफिला बिलासपुर के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंचा था। तभी फॉलो गाड़ी ने मंत्री उमेश पटेल के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री के वाहन की बैक साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्री उमेश पटेल हादसे में बाल- बाल बच गए। हालंकि उनके पैर और गले में चोट आया है। पैर में हेयर क्रैक होने की बात कही जा रही है।
हादसे के बाद वापस रायपुर लौटे मंत्री पटेल
शहर के निजी अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। जानकारी मिलते ही स्थानीय नेताओं ने भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना है। प्राथमिक उपचार के बाद खरसिया जाने का प्लान कैंसल कर मंत्री उमेश पटेल दूसरे वाहन से वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। मंत्री के काफिले में हुए हादसे की जांच की बात भी कही जा रही है।
इसे भी पढ़े- heat stroke death : लू लगने से 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान