Stock Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछाला, निफ्टी में भी तेजी
Stock Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछाला, निफ्टी में भी तेजीभारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन सत्र से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा है. आज यानी 18 अप्रैल को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 336.59 अंक (0.46%) की तेजी के साथ 73,280.27 अंक पर कारोबार कर रहा था .वहीं, निफ्टी 117.05 अंक (0.53%) की बढ़त के साथ 22,264.95 पर पहुंच गया.बता दें कि रामनवमी के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद था. इससे पहले पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 456.10 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124.60 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,147.90 अंक पर बंद हुआ था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,468.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.