सुनील शेट्टी ने खुलवा दी रणवीर सिंह की पोल, पूछा- कोई जा रहा है क्या? मिला ऐसा जवाब अन्ना ने पकड़ लिया माथा
सुनील शेट्टी ने खुलवा दी रणवीर सिंह की पोल, पूछा- कोई जा रहा है क्या? मिला ऐसा जवाब अन्ना ने पकड़ लिया माथाबॉलीवुड स्टार्स को अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए अक्सर पैपराजी को उनके आगे पीछे देखा जाता है. कभी जिम, कभी एयरपोर्ट तो कभी किसी रेस्टोरेंट के बाहर सेलेब्स का इंतजार करते हुए ये पैपराजी दिख जाते हैं. ऐसे में आपने भी बहुत बार सोचा होगा कि आखिर इन्हें पता कैसे चल जाता है कि कौन स्टार इस समय कहां है. वहीं कुछ लोग ये भी जानते होंगे कि इन सितारों के पीआर पैपराजी को इनके आने-जाने की खबर देते हैं, ताकि वे लाइमलाइट में बने रहें. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों को इसी सच्चाई से रूबरू करवाता है. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप अन्ना यानि सुनील शेट्टी को पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए देख सकते हैं. सुनील शेट्टी इस वीडियो में पूछते हैं, ‘कोई जा रहा है क्या?’. जिस पर पैप जवाब देती है कि रणवीर सिंह जा रहे हैं. फिर अन्ना मजे लेते हुए बोलते हैं, ‘पीआर ने फोन किया’. जिस पर पैपराजी हां बोलती है और जोर-जोर से हंसने लगती है. यह सुनकर सुनील शेट्टी भी अपना माथा पकड़ लेते हैं और गाड़ी में जाकर बैठ जाते हैं.Sunil Shetty ~ Koy jaa raha hai?Paparazzi ~ Ranveer SinghSunil Shetty ~ PR ne phone kiyaPaparazzi ~ Haa (laughing)Ye Aaj Kal Ke Chindi Bollywood Actors Media me rehne ke liye Kesi Kesi harkate karte hai?? pic.twitter.com/JTPYClEsvI— Hail Hydra (@Lordofbattles8) April 14, 2024सुनील शेट्टी के इस सवाल से यह बात तो साफ हो गई है कि सेलेब्स के पीआर ही इन लोगों को फोन करके बुलाते हैं. आपने कई बार कुछ स्टार्स के ऐसे वीडियोज भी देखे होंगे, जिसमें वे कहते हैं कि आपको कैसे पता चला मैं यहां हूं. ऐसे में स्टार्स की ये बातें अब फैन्स को भी समझ में आने लगी है, तभी तो एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘पहले खुद बुलाते हैं फिर बोलते हैं आप यहां भी आ गए. पर अन्ना ने आज सबकी पोल खोल दी’.