teacher suicide : दूसरी शादी के बाद भी मानसिक तनाव, शिक्षिका ने की खुदकुशी, मिला 2 पन्नों का सुसाइड नोट
कोरबा। teacher suicide जिले में स्कूल की एक शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली। मृतका नीता यादव बालको के सेक्टर 3 में निवासरत थी। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट मिला है। जिसमें शिक्षिका ने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है।
teacher suicide कुछ दिनों से थी परेशान
करीबियों के मुताबिक, नीता यादव की पहली शादी टूट चुकी थी। उन्होंने दूसरी शादी की थी। इससे भी वह खुश नहीं थीं। जिसके कारण शिक्षिका कुछ दिनों से काफी परेशान चल रही थी। मृतका वर्तमान में अपने पिता के साथ रह रही थी।
फॉलो करें क्लिक करें
2008 में टूटी थी पहली शादी
शिक्षिका की पहली शादी 2008 में टूट चुकी थी। तलाक होने के बाद बालको थाना क्षेत्र में ही रहने वाले भगवान यादव से नीता का दूसरा विवाह हुआ था। मृतका की पहली शादी से एक, तो दूसरी शादी से दो संताने हैं।
पुलिस खुदकुशी की इस सूचना के बाद हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र
कोरबा पुलिस ने बताया कि “शिक्षिका की आत्महत्या के पहले 2 पन्नों का सुसाइड छोड़ा था, जिसे बरामद किया गया है। फिलहाल यह जांच में है। जिसमें शिक्षिका के दूसरे पति भगवान यादव के नाम का भी जिक्र है। सुसाइड नोट में भी शिक्षिका की पदस्थापना और सैलरी संबंधित नौकरी से जुड़ी जानकारी का भी जिक्र है।”
इसे भी पढ़े- heat stroke death : लू लगने से 13 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान