स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

बस कंडक्टर जो 5 रुपए में भी फिल्म में काम करने को हुआ तैयार,बाद में बना कॉमेडी किंग और 300 से ज्यादा फिल्मों में किए यादगार रोल

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बस कंडक्टर जो 5 रुपए में भी फिल्म में काम करने को हुआ तैयार,बाद में बना कॉमेडी किंग और 300 से ज्यादा फिल्मों में किए यादगार रोलjohnny walker actor : यह शख्स हिंदी सिनेमा का एक मशहूर एक्टर और कॉमेडियन है, जिसने  अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए. खास तौर पर कॉमेडियन के रोल से वह हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम बन गया. अपनी ज़्यादातर भूमिकाओं में नशे में धुत किरदार निभाने के बावजूद,उसने असल ज़िंदगी में कभी शराब नहीं पी. हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के मशहूर  कॉमेडियन जॉनी वॉकर की. अपने पूरे करियर में उन्होंने अक्सर ऐसी भूमिकाएं निभाईं, जो दर्शकों को हंसाती रहीं. वह दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के साथ एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म में भी नज़र आए. भले ही उनका निधन कई साल पहले हो गया हो, लेकिन वह अपनी फिल्मों के माध्यम से आज भी दर्शकों के दिलो में जिंदा हैं. अभिनय की दुनिया में इस मुकाम तक पहुंचना जॉनी वॉकर के लिए आसान नहीं था. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने कई तरह की नौकरियां कीं. वह अपने पिता के परिचित एक पुलिस इंस्पेक्टर की सिफारिश पर मुंबई में बस कंडक्टर की नौकरी करने लगे. गुज़ारे के लिए मूंगफली और अंडे भी बेचे.बस कंडक्टर की नौकरी के दौरान जॉनी को लगा कि इससे उन्हें मुंबई घूमने का मौक़ा मिलेगा. इसलिए उन्होंने यह काम  खुशी-खुशी किया. सिनेमाई अंदाज़ में टिकटें बेचीं. पूरे रास्ते में वह यात्रियों का मनोरंजन करते, इस उम्मीद में कि कोई उनसे प्रभावित होकर उन्हें  फिल्म में काम देगा. उनकी मेहनत रंग लाई और फिर उन्हें फिल्म में काम मिला.  इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर खलनायक एन. ए. अंसारी और निर्देशक के. आसिफ के सचिव रफीक से हुई. जिन्होंने उन्हें फिल्म में काम दिया, जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई.  फिल्म इंडस्ट्री में जॉनी वॉकर ने अपनी अलग पहचान बनाई. जॉनी वॉकर ने अपने करियर में 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. उन्होंने दिलीप कुमार के साथ मशहूर फ़िल्म मुगल-ए-आज़म में अहम भूमिका निभाई थी. जॉनी ने अपने करियर में आनंद, आर-पार, प्यासा, चौदहवीं का चांद, कागज के फूल, मिस्टर एंड मिसेज 55, नया दौर, टैक्सी ड्राइवर, मधुमती, गेटवे ऑफ इंडिया जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. 

जॉनी वॉकर ने अपने करियर में 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. जॉनी ने अपने करियर में आनंद, आर-पार, प्यासा, चौदहवीं का चांद, कागज के फूल, मिस्टर एंड मिसेज 55, नया दौर, टैक्सी ड्राइवर, मधुमती, गेटवे ऑफ इंडिया जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. 
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button