स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

चलती बस में अचानक ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 50 से 60 यात्री थे सवार; फिर ऐसे बची सभी की जान

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

चलती बस में अचानक ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 50 से 60 यात्री थे सवार; फिर ऐसे बची सभी की जानझारखंड में कुछ यात्रियों की समझदारी से एक बस ड्राइवर की जान बच गई. दरअसल, गढ़वा से रांची जा रही बस के ड्राइवर को अचानक से हार्ट अटैक आ गया. इस दौरान बस एक नदी के पुल से गुजर रही थी. ड्राइवर ने किसी तरह से बस को तो रोक दिया, लेकिन फिर अचेत हो गया. हालांकि बस में सवार कुछ यात्रियों ने ड्राइवर को सीपीआर दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग समय रहे सूझबूझ दिखाने वाले यात्रियों की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के तहले पुल के पास से एक बस तेजी से गुजर रही थी. इसी दौरान ड्राइवर को बेचैनी महसूस हुई और उसने बस को एक किनारे पर रोक दिया और फिर अचेत हो गया. इसके बाद बस में सवार एक शख्‍स ने फोन से एक डॉक्‍टर से बात की और अन्‍य यात्रियों की मदद से उसे सीपीआर दिया. इस घटना का 22 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीपीआर देते दिखे यात्रीवीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्‍स ड्राइवर के सीने को दबा रहा है तो दूसरा शख्‍स मुंह पर पानी छिड़क रहा है. वहीं एक अन्‍य शख्‍स हाथों की मालिश कर रहा है. इस दौरान एक शख्‍स हे मां भगवती और श्रीमन नारायण का जाप करता भी सुनाई देता है. 80 किमी प्रति घंटा थी स्‍पीडसीपीआर देने वाले युवक राजीव भारद्वाज ने बताया कि गढ़वा से करीब 13 किमी की दूरी हमने तय की थी. तहले के पुल पर बस अचानक से अनियंत्रित होने लगी और किसी तरह से उसने पुल को पार कर लिया. उस वक्‍त बस की स्‍पीड 80 किमी प्रति घंटा थी. उसके बाद बस रुक गई.डेढ़ मिनट बाद लौटी सांसउन्‍होंने बताया कि हमने देखा कि बस ड्राइवर स्‍टेयरिंग पर ही अचेत हो गया है. हमने उन्‍हें एक ओर लिटाया और उन्‍हें सीपीआर देना शुरू किया. चेस्‍ट को लगातार दबाते रहे और मुंह से सांस दी गई. इसके करीब डेढ़ मिनट के बाद उन्‍हें वापस सांस आने लगा. अस्‍पताल में कराया भर्तीवहीं एक अन्‍य यात्री मनीष तिवारी ने बताया कि मैंने ड्राइवर के अचेत होने के बाद डॉक्‍टर से बात की तो उन्‍होंने कहा कि हो सकता है कि ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया हो. इन्‍हें सीपीआर देने की जरूरत है. इसके बाद अन्‍य लोगों के साथ मिलकर ड्राइवर को सीपीआर दी गई. उन्‍होंने बताया कि मैंने अपने छोटे भाई को गाड़ी लेकर बुलाया. उसके बाद ड्राइवर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उन्‍होंने बताया कि ड्राइवर को जिस वक्‍त हार्ट अटैक आया, बस में 50-60 यात्री सवार थे और बस की स्‍पीड 70 से 80 किमी प्रति घंटा थी. 

झारखंड में कुछ यात्रियों ने हार्ट अटैक आने के बाद एक बस ड्राइवर को सीपीआर दिया और अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button