Quick Feed

पटरी पर सरपट दौड़ रही अर्चना एक्सप्रेस से अलग हो गया इंजन, ट्रेन में 3 हजार यात्री थे सवार

पटरी पर सरपट दौड़ रही अर्चना एक्सप्रेस से अलग हो गया इंजन, ट्रेन में 3 हजार यात्री थे सवारपटना से जम्मू तवी की ओर जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बची. दरअसल, ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया, जब खन्ना में अर्चना एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के इंजन से इसके डिब्बे अलग हो गए. यह मामला पंजाब के खन्ना क्षेत्र का है. सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि ड्राइवर को इस बात की भनक भी नहीं लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर 2-3 किमी का सफर पूरा कर चुका था. वहीं रेलवे कर्मचारियों की मुस्तैदी के कारण बड़ी घटना को रोका गया है.रेल कर्मचारियों ने जानकारी दीइस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे एक रेल गार्ड ने बताया कि अचानक अर्चना एक्सप्रेस से इंजन अलग हो गया. जब गार्ड ने देखा तो वायरलेस से ड्राइवर को इसी सूचना दी. इसके अलावा अन्य रेलवे कर्मचारियों ने भी शोर मचाकर ड्राइवर को इंजन रोकने को कहा. ड्राइवर को जब जानकारी मिली तो इंजन को रोका और उसे वापस लाकर ट्रेन से जोड़ा.हो सकती थी बड़ी घटनाकीमैन ने बताया कि यह एक बड़ा हादसा हो सकता था.बोगियां पटरी से नीचे आने से बच गईं. रेल गाड़ी के कोच अटेंडेंट ने बताया कि गाड़ी संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू तवी जा रही थी.उन्होंने बताया कि सरहिंद जंक्शन में गाड़ी का इंजन बदला गया. जिसके बाद खन्ना में इंजन खुल गया और काफी आगे चला गया. गाड़ी में दो से ढाई हजार यात्री सवार थे.अगर समय पर ड्राइवर को सूचना नहीं मिलती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.1 घंटा तक रुकी रही ट्रेनइस दौरान करीब 1 घंटा तक ट्रेन (Train News) रुकी रही. इस ट्रेन में 2 हजार से ढाई हजार तक यात्री सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बहुत बड़ा हादसा टल गया. कई साल पहले इस जगह से थोड़ी दूर कौड़ी गांव में रेल हादसा हुआ था, जिसकी यादें ताजा हो गईं.

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे एक रेल गार्ड ने बताया कि अचानक अर्चना एक्सप्रेस से इंजन अलग हो गया. जब गार्ड ने देखा तो वायरलेस से ड्राइवर को इसी सूचना दी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button