कछुओं को तालाब किनारे खाना खिला रही थी लड़की, तभी हुई समुद्री ड्रैगन की एंट्री और फिर…
कछुओं को तालाब किनारे खाना खिला रही थी लड़की, तभी हुई समुद्री ड्रैगन की एंट्री और फिर…पानी के अंदर की दुनिया भी अजीब होती है, यहां ऐसे-ऐसे जानवर रहते है, जिनमें से कुछ के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. हाल में इंस्टाग्राम पर ऐसे ही एक जीव का वीडियो सामने आया, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. किनारों पर रिलैक्स होकर अपने लंच का मजा लेते कुछ कछुओं की इस भयानक जीव ने ऐसी खबर ली कि, उनकी जान पर बन आई और वो किसी तरह वहां से बचकर भागे निकले. वहीं कछुओं को खाना खिला रही लड़की के तो मानो प्राण ही सूख गए. वहीं इस दिल दहला देने वाले वीडियो को देखने के बाद लोगों को जुरासिक पार्क की याद आ गई.ड्रैगन ने ली भयानक एंट्रीइंस्टाग्राम पर Phuket Insta नाम के पेज से शेयर हुए इस वीडियो में एक लड़की बड़े ही प्यार से कुछ कछुओं को नदी या तालाब के किनारे ब्रेड खिलाती नजर आती है. वह एक-एक टुकड़े लेकर कछुओं को खिलाती है. चार-पांच कछुए किनारे पर आकर खाने का मजा ले रहे होते हैं, लेकिन तभी तेज रफ्तार में एक भयानक सा जानवर वहां पहुंचता है. ये देखने में कुछ-कुछ मगरमच्छ की तरह दिखता है. ये मगरमच्छ सा दिखने वाला जानवर कछुओं पर झपट्टा मार देता है, जिसके बाद पानी में अफरा-तफरी सी मच जाती है. लड़की तो उल्टे पैर वहां से भाग निकलती है. कुछ ही देर में पानी में सिर्फ ये ड्रैगन नजर आता है, जो किनारे पर शांत होकर शायद उन्हीं ब्रेड के टुकड़ों का इंतजार कर रहा होता है.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Phuket Insta (@phuketinsta)ये है कोमोडो ड्रैगनदरअसल, मगरमच्छ सा दिख रहा ये जानवर कोमोडो ड्रैगन है. कोमोडो ड्रैगन अपने विषैले दंश के लिए जाना जाता है. उनका मुंह 60 नुकीले दांतों से भरा होता है, जो मांस को फाड़ने में मदद करने के लिए पीछे की ओर मुड़ते हैं. शार्क की तरह, वे जीवन भर दांत छोड़ते रहते हैं और पुराने की जगह नये दांत निकल आते हैं.लोग बोले- भाई ने कछुओं की पार्टी बिगाड़ दीवीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जुरासिक पार्क. दूसरे ने लिखा, ड्रैगन ने कछुओं की पार्टी खराब कर दी. तीसरे यूजर ने लिखा, वह शुरू में थोड़ा आक्रामक था लेकिन अंत में वो शांति से इंतजार करता दिखा. ये Video भी देखें: Air India Express ने सिक लीव पर गए 25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला | NDTV India