स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़बस्तर संभागराजनीति

बहूमत का गुंडागर्दी, जनहित के मुद्दों पर कांग्रेसी करने लगे गाली गलौज-संजय पांडेय

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बोल छत्तीसगढ़। सत्ता पक्ष कांग्रेस की गुंडागर्दी और अमर्यादित व्यवहार, गाली गलौज के कारण भाजपा पार्षद दल ने आज नगर निगम की सामान्य सभा से वाक आउट किया। विदित हो कि आज लगभग पाँच महीने बाद जो कि वास्तव में हर दो महीने में बुलायी जानी चाहिए ,सत्ता पक्ष ने बजट के संबंध में सामान्य सभा बुलायी।

बजट के साथ अन्य 12 विषयों पर चर्चा होनी थी तथा भाजपा पार्षदों ने जनहित में प्रश्न लगाए थे उनका भी निराकरण किया जाना आवश्यक था, परंतु सदन के शुरुआत से ही अध्यक्ष महोदया कविता साहू ने जिस प्रकार एक तरफ़ा रुख़ किया हुआ था उससे भाजपा पार्षद दल आहत था । भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष से पूछा कि जब आपने पिछले सामान्य सभा में बार बार कहा कि हर दो माह में सामान्य सभा बुलायी जाएगी तो आपने फिर पाँच महीने का समय क्यों लगाया ।

भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि बजट पास कराना आपके संवैधानिक बाध्यता थी वरना आप अभी भी सामान्य सभा नहीं बुलाते बजाय महापौर और अध्यक्ष महोदय ने उत्तर देने के ,सीधे बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया , जिसके कारण क्षुब्ध भाजपा पार्षदों ने सदन से वाक आउट किया और कहा कि वह सदन में बजट भाषण पर चर्चा करना चाहते हैं इसलिए महापौर के भाषण के पास पश्चात उन्हें मौक़ा दिया जाना चाहिए और अपने कहे अनुसार बजट भाषण के पश्चात सदन में वापस लौटें और बजट पर चर्चा प्रारंभ की। नेता प्रतिपक्ष ने महापौर के बजट भाषण के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री,विभागीय मंत्री,प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सांसद दीपक बैज , विधायक रेखचंद जैन इत्यादि लोगों का आभार व्यक्त किया।

सदन के बाहर जगदलपुर नगर निगम नेताप्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन

जिस पर संजय पांडे ने कहा कि निगम क्षेत्र में जितने काम चल रहे हैं वह केंद्र सरकार द्वारा अमृत योजना, सीएसआर और DMFT मद के द्वारा ही किये जा रहे हैं , इसलिए उन्हें देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करना चाहिए। उन्होंने सदन से यह भी पूछा की प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और दीपक बैज जी ने इस नगर के लिए क्या किया है ? क्या सांसद जी ने एक भी पार्षद को अपने निधि से किसी भी प्रकार की मदद की है ?

इस पर कांग्रेस के कुछ पार्षद सदन में अमर्यादित और गुंडागर्दी पूर्वक ,भाजपा पार्षदों के ख़िलाफ़ बेहद अपमानजनक अभद्र टिप्पणी की, इसी बीच कविता साहू ने बहुमत की दादागिरी दिखाते हुए बजट प्रस्ताव को पास घोषित कर दिया।

इसके पश्चात भाजपा पार्षद लगभग दो घंटे तक निगम के समक्ष सामने प्रांगड़ में बैठे रहे ,और फिर वहाँ से वह सदन के अंदर अमर्यादित आचरण और असंवैधानिक कृत्य के को लेकर एजेंडा में पायी जाने वाली दो अनियमिताओं के संबंध में कलेक्टर महोदय को अपना ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में कहा गया है कि हर दो माह में होने वाली सामान्य सभा के नियम बावजूद निगम मे पिछले बजट और वर्तमान बजट के बीच मात्र एक सामान्य सभा बुलायी गई है! बजट बिना चर्चा के बहुमत की गुंडागर्दी से पास किया जाता है। एजेंडों पर कार्य के दौरान अत्यंत अनियमितताएं की जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि सफीरा साहू और कविता साहू के नेतृत्व में निगम की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर आयी है। भाजपा पार्षद दल पूरी तैयारी से आता है ,हर विषय पर चर्चा करना चाहता है इसे भाँपते हुए निगम सरकार ने आपराधिक और निम्न स्तर की राजनीति करते हुए मारपीट की राजनीति पर उतारू हो गई और और एक तरफ़ा बिना कोई चर्चा कराए सदन से बजट पास कर दिया।

यह पूरे देश में इस प्रकार की गुंडागर्दी का पहला मौक़ा होगा ! जहाँ भाजपा पार्षदों के वार्डों में कोई काम नहीं किया जा रहा है, वहाँ अब भाजपा पार्षदों पर हमले का भी अंदेशा है ,सत्तापक्ष सत्ता के दंभ में किसी भी स्तर पर जाने को आतुर हैं। पाण्डे ने कहा है कि विपक्ष अपना काम करेगा और सारे मुद्दों को जनता की अदालत में ले जाएगा।


ज्ञापन के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष ने कहा है की आमागुडा चौक पर बनायी गई गुमटियों को ढाई लाख रुपये में आवंटन करना गरीबों के साथ अन्याय है। व्यवस्थापन के नाम से ग़रीबी हटाने के बजाय गरीबों को हटा दिया जा रहा है! टेंडर प्रक्रिया में भी भारी अनियमितता की गई है जो गुमटियां एक लाख कि बन जानी चाहिए थी उसे 5 लाख रुपये में बनाया गया है ,भ्रष्टाचार का स्तर इससे समझा जा सकता है।


धरना स्थल पर पहुँचे भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा है कि भाजपा ऐसी गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेगा। बेसक संख्या बल के कारण कांग्रेस आज बाहुबली है पर भ्रष्टाचार या अनियमितता या गुंडागर्दी का सभी विषयों को वह जनता की अदालत में ले जाएँगे। जनजागरण करेंगे और कांग्रेस के झूठ के पुलिंदा को ,भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे रहेंगे
वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे ने कहा है कि सिटी ग्राउंड के सामने एक ही प्रकार की दुकानों को किसी को 38, लाख में और किसी को 22 लाख में आवंटन करना बेहद गंभीर है! यह मिली भगत और टेंडर के मैनेजमेंट से ही संभव है नगर निगम को चाहिए कि उसका फिर से ई टेंडर करें और निगम को होने वाली क्षति जो लगभग 1, करोड़ रुपया की होगी उसकी भरपाई करें।
ज्ञापन देने में भाजपा पार्षद दल राजपाल कसर, नरसिंह राव ,निर्मल पाणिग्रही. दयावती देवांगन मोतीराम बघेल त्रिवेणी रंधारी दिगंबर राव धनसिंह नायक दीप्ति पांडे आलोक अवस्थी भारती श्रीवास्तव रीनाघोष ममता पोटाई नीलम यादव शंभूनाग, महेंद्र पटेल सविता गुप्ता के साथ नगर के राकेश तिवारी शशि नाथ पाठक विक्रम सिंह यादव, तेजपाल शर्मा , अतुल कौशल ,अमरनाथ झा रोशन झा,प्रेम यादव, मयंक नैथानी राज पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button