Quick Feed

फिर रिलीज हुई 15 साल पुरानी फिल्म तो एक्टर कर रहा अपील, थियेटर में देख लो अगर…

फिर रिलीज हुई 15 साल पुरानी फिल्म तो एक्टर कर रहा अपील, थियेटर में देख लो अगर…अभिनेता अभय देओल की साल 2010 में रिलीज फिल्म ‘रोड, मूवी’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में आ चुकी है. इस मौके पर एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर अपने जज्बात बयां किए. उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील भी की. अभय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक फिल्म जो मैंने अपने करियर के शुरुआती सालों में की थी. फिल्म में मैं अपने किरदार की तरह ही, कुछ नया, कुछ अलग, कुछ रोमांचक खोज रहा था.”अभिनेता ने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील भी की. उन्होंने कहा, “ ‘रोड मूवी’ फिर से सिनेमाघरों में चल रही है. अगर आप कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो आज भी मुख्यधारा की कहानी को उसी तरह चुनौती देती है जैसे 15 साल पहले देती थी तो फिल्म खत्म होने से पहले सिनेमाघरों में जाकर देख डालिए!”View this post on InstagramA post shared by Abhay Deol (@abhaydeol)देव बेनेगल के निर्देशन में बनी ‘रोड, मूवी’ का प्रीमियर 2009 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था. अभय देओल, तनिष्ठा चटर्जी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के अलावा फिल्म में मोहम्मद फैजल, यशपाल शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना भी अहम भूमिकाओं में हैं. कहानी विष्णु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के हेयर ऑयल के व्यवसाय से बचना चाहता है.अभय की ‘बन टिक्की’ का हाल ही में कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित 36वें पाम स्प्रिंग्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ग्लोबल प्रीमियर हुआ. फराज आरिफ अंसारी के निर्देशन में बनी फिल्म शानू नामक सात साल के बच्चे और उसके पिता की कहानी है. फिल्म में अभय देओल के साथ जीनत अमान, शबाना आजमी, नुसरत भरुचा और रोहन सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं. परिवार, प्रेम और रिश्तों की कहानी में बुनी फिल्म ‘बन टिक्की’ सामाजिक दबावों की कहानी को मनोरंजक अंदाज में पर्दे पर उतारती है.

इस जाने माने एक्टर की ये फिल्म 15 साल पहले रिलीज हुई थी. उस वक्त ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. अब इसके बारे में जानकारी शेयर कर इन्होंने फैन्स से इसे देखने की अपील की.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button